नाथद्वारा

मुरारी बापू की रामकथा 29 अक्टूबर से नाथद्वारा में : विश्वास स्वरुपम लोकार्पण महोत्सव के तहत होगा आयोजन

नरेन्द्र पालीवाल
मुरारी बापू की रामकथा 29 अक्टूबर से नाथद्वारा में : विश्वास स्वरुपम लोकार्पण महोत्सव के तहत होगा आयोजन
मुरारी बापू की रामकथा 29 अक्टूबर से नाथद्वारा में : विश्वास स्वरुपम लोकार्पण महोत्सव के तहत होगा आयोजन
  • नाथद्वारा में शिव प्रतिमा “विश्वास स्वरूपम’ का लोकार्पण महोत्सव 29 अक्टूबर से
  • डिजाइन का विंड टनल टेस्ट (ऊंचाई पर हवा) आस्ट्रेलिया में
  • विश्व की सबसे ऊंची 369 फ़ीट की शिव प्रतिमा बनी है
  • भक्ति और भाव का होगा समागम, मुरारी बापू की रामकथा श्रवण से धन्य होंगे भक्त
  • श्रीनाथजी की नगरी नाथद्वारा में 29 अक्टूबर से 6 नवम्बर 2022 तक होगा आयोजन
  • ऋषिकेश के बाद दूसरी सबसे बड़ी बंजी जम्पिंग होगी

नाथद्वारा : (नरेन्द्र पालीवाल...) संत कृपा सनातन संस्थान की ओर से श्रीजी की नगरी में 29 अक्टूबर से 6 नवम्बर 2022 तक आयोजित होने वाले ‘‘विश्वास स्वरूपम’’ लोकार्पण महोत्सव में मुरारी बापू की 9 दिवसीय रामकथा का आयोजन किया जायेगा. आयोजन को अभूतपूर्व बनाने के लिए संत कृपा सनातन संस्थान की ओर से रामकथा के दौरान पूरे श्रीजी धाम को रोशनी से जगमग भी किया जा रहा है.

  •  सत्मार्ग की ओर प्रेरित और प्रशस्त करता : महोत्सव में मुरारी बापू के श्रीमुख से नो दिवसीय रामकथा के रूप में भक्ति सरिता प्रवाहित होगी. राम कथा के प्रथम दिन 29 अक्टूबर को सायं 4 बजे से कथा का आयोजन होगा. जबकि 30 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक प्रतिदिन कथा का समय प्रातः 10 बजें से 1.30 बजे तक निर्धारित किया गया है. मोरारी बापू की यह 906वी रामकथा होगी. मोरारी बापू की हर कथा का हर शब्द में एक संदेश निहित होता है, जो आमजन को सत्मार्ग की ओर प्रेरित और प्रशस्त करता है. रामकथा को लेकर गणेश टेकरी पर डेढ़ लाख स्क्वायर फ़ीट विशाल पाण्डाल का निर्माण किया जा रहा है. पाण्डाल में पर्याप्त छाया पानी की व्यवस्था की जा रही है. कथा स्थल पर दिन रात तैयारियां जोर शोर से चल रही है. लोकार्पण महोत्सव का 160 देशों में लाईव प्रसारण भी आस्था चैनल के माध्यम से प्रतिदिन किया जायेगा.

  • तैयारियों को अंतिम रूप दिया : विश्वास स्वरूपम् के लोकार्पण एवं रामकथा महोत्सव के दौरान आने वाले श्रोताओं के लिए आयोजकों की ओर से कोई कसर नही छोड़ी जा रही है. इस कथा को लेकर संत कृपा सनातन संस्थान की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. प्रतिदिन लाखों लोगों के भोजन की व्यवस्था प्रभु प्रसाद में की जायेगी, जिसके लिए भी विशाल पाण्डाल का निर्माण रामकथा स्थल के निकट ही किया जा रहा हैं. महोत्सव में आने वाले श्रोता अभी से ही अपने ठहरने के लिए शहर एवं आस पास के होटलों एवं रिसोर्ट की बुकिंग करवा चुके है. 
  • नगर में तथा कथा स्थल पर कार्यालय भी संचालित किये जायेगे : व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित संचालित करने तथा श्रोताओं को महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए नगर में तथा कथा स्थल पर कार्यालय भी संचालित किये जायेगे. पार्किंग की व्यवस्था के लिए नगर के कई खाली स्थानों को चिन्हित किया गया है., जहां पार्किंग स्थलों पर एक बार में 5 हजार से अधिक चौपहिया वाहन खड़े रह सकेंगे. नाथद्वारा नगर के आस पास के बाशिंदों के लिए 100 से अधिक बसों का संचालन किया जाएगा. जिससे ग्रामवासियों को इस अभूतपूर्व आयोजन का हिस्सा बनने में सुलभता हो.
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News