नाथद्वारा
शोक संदेश : पालीवाल समाज के समाजसेवक श्री लक्ष्मण पुरोहित का निधन
नानालाल जोशी, नरेन्द्र पालीवाल
नाथद्वारा : पालीवाल समाज नाथद्वारा के समाजसेवक श्री लक्ष्मण जी पुरोहित (बक्क्षी जी की कोठी वाले) का आकस्मिक निधन हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 28 नवंबर 2021 को निज निवास बिच्छू मंगरी तेलियों के तालाब नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान से सुबह 9 : 00 बजे मोक्षधाम जाएगी.
यह हृदय विदारक समाचार सुनकर संपूर्ण पालीवाल ब्राह्मण समाज अति दुखी, गमगीन और हतप्रत हैं. श्री लक्ष्मण पुरोहित के देहावसान से उनके परिवार और पालीवाल ब्राह्मण समाज की अपूरणीय क्षति हुई है. ऐसे देव तुल्य इंसान समाज में बहुत ही कम दृष्टिगोचर होते हैं. श्री लक्ष्मण पुरोहित में मानवीय गुणों का अथाह भंडार था. वे अति विनम्र, सरल, सज्जन, हंसमुख, मृदुभाषी, कर्तव्यनिष्ठ, व्यवहारिक, अजातशत्रु एवं समाजसेवक इंसान थे. हम प्रभु श्रीनाथ जी से प्रार्थना करते हैं कि वह दिवंगत महान आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देकर सद्गति और मोक्ष प्रदान करें तथा उनके रोते-तड़पते परिवारजनों को यह असीम वेदना सहन करने की शक्ति सामर्थ्य और धैर्य प्रदान करें. हम स्वर्गस्त आत्मा को पुनश्च कोटि-कोटि नमन करते हुए, सादर श्रद्धांजलि, भावांजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हैं. ओम शांति : शांति : शांति :
पालीवाल वाणी को उपर्युक्त जानकारी श्री महेश जोशी, मीडिया प्रभारी, पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था, 68, पिछोली, उदयपुर, राजस्थान एवं श्रीमती तारा देवी पालीवाल सूचना एवं प्रसारण मंत्री, निवासी बडगांव, उदयपुर ने उपलब्ध कराई है.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क : नानालाल जोशी, नरेन्द्र पालीवाल...✍️