नाथद्वारा
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ मातृशक्ति श्रीमति दाखी बाई जोशी का निधन
paliwalwani
नाथद्वारा. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के समाजजनों को अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि पालीवाल समाज की वरिष्ठ मातृशक्ति श्रीमति दाखी बाई धर्मपत्नी श्री बालगोविन्द जी जोशी (छोटा बाऊजी) का आज दिनांक 21 जनवरी 2025 मंगलवार को स्वर्गवास हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 21 जनवरी 2025 मंगलवार को प्रात : 9.00 बजे निज निवास तंबाकू वाली गली, नया बाजार, नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रस्थान होकर मोक्षधाम नाथद्वारा पहुंची, जहां अंतिम दाह संस्कार संपन्न हुआ. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री ओमप्रकाश भेरूलाल जी पुरोहित (ग्राम. बड़ा भाणुजा) नाथद्वारा ने पालीवाल वाणी को दी.
आप सबकी ओर से प्रभु श्रीनाथजी इन्हें अपने चरणों में उच्च कोटि स्थान दे, इनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और इस दुखद घड़ी में शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की क्षमता प्रदान करें.
- पालीवाल वाणी ब्यूरों : नानालाल जोशी, नरेन्द्र पालीवाल