नाथद्वारा

विप्र फाउंडेशन का राष्ट्रीय सम्मेलन में भावना पालीवाल को तेजस्वनी-सम्मान से नवाजा

Paliwalwani
विप्र फाउंडेशन का राष्ट्रीय सम्मेलन में भावना पालीवाल को तेजस्वनी-सम्मान से नवाजा
विप्र फाउंडेशन का राष्ट्रीय सम्मेलन में भावना पालीवाल को तेजस्वनी-सम्मान से नवाजा

नाथद्वारा : विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सम्मेलन में पालीवाल ब्राह्मण समाज देवगढ़ की श्रीमती भावना महेश जी पालीवाल को तेजस्वनी सम्मान से सम्मानित किया गया. इस मौके पर श्रीमती भावना पालीवाल ने विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी जोशी, मावली विधायक धर्म नारायण जोशी, हरियाणा विधायक कुलदीप वत्स, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ममता शर्मा, विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा, विप्र कल्याण बोर्ड राजस्थान उपाध्यक्ष मंजू आदरणीय शर्मा, विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष के के शर्मा और विप्र परिवार राजसमंद का आभार मातृशक्ति की ओर व्यक्त किया.

प्रतापगढ़ फाउंडेशन का दो दिवसीय राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन 26 व 27 मार्च को नाथद्वारा में संपन्न हुआ पहले दिन अभ्युदय उत्सव के नाम से महिलाओं का का सम्मान हुआ वही विप्रम नाम का पोर्टल लॉन्च हुआ. महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम माना गया. इसमें महिलाएं अपने उत्पादों को घर पर प्रदर्शित कर सकेंगी और उन्हें ऑनलाइन बेच सकेंगी. कार्यक्रम में समाज की गणमान्य महिलाओं को तेजस्विनी सम्मान से नवाजा गया. शाम को कांकरोली में ऐतिहासिक जुलूस प्रारंभ हुआ जिसमें सैंकड़ों की संख्या में मातृशक्ति, युवा वर्ग के साथ वरिष्ठों ने अपनी गरिमा पूर्ण मौजूदगी दर्ज कराकर इतिहास दर्ज दिया. द्वारकेश वाटिका पहुंची जहां सम्मेलन में तब्दील हुई. विप्रो फाउंडेशन के ग्रामीण जिला महासचिव प्रेमशंकर रामावत मेनार ने समाज के सभी लोगों का आभार जताया. 

कार्यक्रम में विप्रो फाउंडेशन के जिला संरक्षक अनिल शर्मा, मोतीलाल भट्ट, उपाध्यक्ष सूरजमल मेनारिया, मोहन मेनारिया, जिला सचिव भगवती लाल मेनारिया, तहसील अध्यक्ष एडवोकेट हुकमीचंद संगत, तहसील उपाध्यक्ष गोपाललाल मेनारिया, ओंकारलाल हरजोत, तहसील महासचिव. मांगीलाल सिंगावत, मेनार अध्यक्ष रूप लाल सिंगावत, जिला संगठन सचिव भंवरलाल भट्ट, संरक्षक ओंकारलाल भलावत, जिला संगठन मंत्री त्रिभुवन मेनारिया, जिला मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता, तहसील उपाध्यक्ष छगन मेनारिया, मेनार युवा अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश चंद्र दीयावत, दलचंद नागदा, हीरालाल नागदा हेमंत आमेता, ओमप्रकाश मेनार, भीमराज मेनारिया आदि की मौजूदगी शानदार रूप से रही.

विप्र फाउंडेशन का राष्ट्रीय सम्मेलन में भावना पालीवाल को तेजस्वनी-सम्मान से नवाजा

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News