नाथद्वारा

राजसमंद के बाद नाथद्वारा में भी शुरू हुआ ’’राशन आपके द्वार’’ ऐप

Devakishan paliwal-Narendra Paliwal
राजसमंद के बाद नाथद्वारा में भी शुरू  हुआ ’’राशन आपके द्वार’’ ऐप
राजसमंद के बाद नाथद्वारा में भी शुरू हुआ ’’राशन आपके द्वार’’ ऐप

नाथद्वारा। कोरोना संक्रमण को महामारी घोषित होने से इसे फैलने से रोकने हेतु एवं महामारी से बचाव के लिये आमजन को अधिक से अधिक समय घरो में रहने के लिये प्रेरित करने हेतु नगरपालिका क्षेत्र नाथद्वारा में राशन सामग्री की होम डिलेवरी के लिये अपनी नजदीकी दुकान से सामग्री घर-घर पहुंचाने हेतु श्री खुश जोशी सॉफ्टवेयर इंजीनियर बिजनौल, दीपेश धाकड़, सॉफ्टवेयर इंजीनियर नाथद्वारा, रति सुराणा एवं पालीवाल वाणी इंदौर के आयुष पालीवाल(SBNSoftwares) ने प्रशासन नाथद्वारा के साथ मिलकर ’राशन आपके द्वार’’ ऐप लॉंच किया। इस ऐप की शुरुआत आज श्री अभिषेक गोयल, उपखण्ड अधिकारी नाथद्वारा, श्री मनीष राठी (अध्यक्ष - नगर पालिका नाथद्वारा), पार्षद श्री रमेश राठौड़, पार्षद श्री भरत लोढ़ा एवं समाजसेवी जिग्नेश लावटी की मौजूदगी में हुई। जिससे नाथद्वारा शहर वासी इस एप के द्वारा खाद्य सामग्री को ऑनलाइन अपनी मनचाही दुकान से अपने घर पर मंगवा सकते हैं साथ ही इस ऐप पर कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध कराई गई है। नाथद्वारा प्रशासन आम लोगों से अपील करता है कि आप अधिक से अधिक इस ऐप के जरिये अपने घर का खाद्य राशन सामग्री मंगवाए तथा आप कम से कम घर से बाहर निकले इस ऐप को www.rajsamandsahyog.in से डाऊनलोड कर सकते हैं।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Devakishan paliwal-Narendra Paliwal...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...     

09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News