नाथद्वारा

एमबीए विद्यार्थियों का औद्योगिक भ्रमण आयोजित

Mahaveer Vays
एमबीए विद्यार्थियों का औद्योगिक भ्रमण आयोजित
एमबीए विद्यार्थियों का औद्योगिक भ्रमण आयोजित

नाथद्वारा । श्रीनाथजी इन्स्टीट्रयुट ऑफ बायोटेक्नोलोजी एण्ड मैनेजमेंट उपली ओडन नाथद्वारा में प्रबन्ध अध्ययनरत् संकाय के एमबीए विद्यार्थियों हेतु एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण आयोजित किया गया।

एमबीए विभागाध्यक्षा डॉण् दिप्ती भार्गव ने बताया कि 50 एमबीए विद्यार्थियों के दल को एलएनजे ग्रुप ऑफ कम्पनीज राजस्थान स्पीनिंग एण्ड बिडिंग मिल्सए श्रषभदेव का भ्रमण कराया गया। जहॉ उन्हे सेद्धान्तिक की व्यावहारिक उपयोगिता का पता चला व समूह कार्य कर लक्ष्य प्राप्ति की महत्वता समझी।

संस्थान के प्लेसमेन्ट ऑफिसर आषुतोष डागा ने बताया कि विद्यार्थियों ने प्रबन्धनए विपणनए बिक्रीए उत्पादनए संगठनात्मक ढांचाए कर्मचारी प्रषिक्षणए समाजिक उत्तरदायित्व निर्वहनए कर्मषियल लॉए इण्डस्ट्रीयल लॉ के बारे में जानकारी प्राप्त की।

यह इण्डस्ट्रीयल विजिट व्याख्याता सौरभ कपूर के निर्देषन में सम्पन्न हुआ।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News