नाथद्वारा
पालीवाल वेलफेयर सोसायटी की बैठक सम्पन्न
Suresh Bhatराजसमंद। पालीवाल वेलफेयर सोसायटी की बैठक कांकरोली पालीवाल मार्केट स्थित कार्यालय पर अध्यक्ष हरगोविन्द पालीवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। पालीवाल ने बताया कि परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में सोसायटी कार्यालय पर भगवान परशुराम की पूजा अर्चना गई। जिसमें सभी ब्राह्मण समाजजनों ने भाग लिया। साथ ही बैठक में सभी सदस्यों द्वारा जिला मुख्यालय पर भगवान परशुराम चौराहा बनाकर मूर्ति स्थापित कर नामकरण रखने का प्रस्तााव रखा गया जिस पर पालीवाल ने जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी एवं सांसद हरिओम सिंह राठौड़ से अनुरोध किया कि नगर के टीवीएस चौराहा या कांकरोली राड़ाजी बावजी बस स्टॉप पर सरकार द्वारा भूमि आवंटन कर चौराहा बनाने की स्वीकृति प्रदान की जाए। इस अवसर पर संरक्षक सोहनप्रकाश, भानू पालीवाल, अशोक, रामचन्द्र, कन्हैयालाल, उमेश, राधेश्याम, गणेश, हितेश, अन्नपूर्णा, तुलसी देवी, शारदा देवी, पुष्पा, रीटा, कुसुमदेवी सहित कई कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।