नाथद्वारा
पूजा पालीवाल, कोमल पालीवाल बनी कम्प्यूटर इंजीनियरिंग में टाॅपर्स
देवकिशन पालीवाल, कुलदीप शर्मापालीवाल समाज की बेटीयों ने किया कमाल
नाथद्वारा। पालीवाल समाज का आज चारों तरफ ड़ंका बज रहा है। चाहे राजनीति हो चाहे शिक्षा हो या फिर उघोग का मामला हो या फिर खेलकुद के साथ बालीवृड का अपना मामला हो हर तरफ एक ही गूंज सुनाई देती है कि पालीवाल समाज के प्रतिभाओं ने आज सभी क्षेत्र में फतह हासिल कर रहे है। एक फिर अनमोल मौका श्रीजी की नगरी नाथद्वारा के समाजसेवी, मधुरवाणी के ज्ञाता श्री गोवर्धन पालीवाल (ग्राम. केसुली) की बेटियां सुश्री पूजा पालीवाल, कोमल पालीवाल ने M.Tech कम्यूटर इंजीनियरिंग के टाॅपर्स सूची में श्रेष्ठ अंक प्राप्त कर बेटी होने का गौरव मेवाड़ की धरती राजसमंद जिले को दिया।
सफलता का श्रेय गुरूजनों, माता, पिता को दिया
सुश्री पूजा पालीवाल, कोमल पालीवाल ने अपनी सफलता का श्रेय गुरूजनों, माता, पिता को दिया। उन्होंने पालीवाल वाणी को बताया कि हम दोनों बहिनों का सपना था कि बेटी होने का गौरव माता-पिता को दे। इसलिए दिन-रात एक करके हमने सतत् पढ़ाई की ओर ध्यान आकर्षित किया। हमारी पढ़ाई में हमेशा हमारे माता-पिता साथ रहे। उन्होंने भरपुर साथ दिया ओर हमेशा कहते कहा करते थे कि बेटे से ज्यादा पालीवाल समाज में नाम रोशन करना। आज हमने जो मुकाम हासिल किया है उसकी इतनी खुशी हो रही कि में बता नहीं सकती। में समाज के सभी माता-पिता से अनुरोध करती हुं कि जितना महत्व बेटे को दिया जाता है उतना ही महत्व बेटियों को भी दिजिए बेटियों किसी से कम नहंी होती है। हमारी सोच बदलने से ही देश ओर समाज प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा।
सुश्री पूजा पालीवाल, कोमल पालीवाल को दी बधाई
सुश्री पूजा पालीवाल, कोमल पालीवाल को सर्वश्री मिराज सीएमडी मदन पालीवाल, प्रबंधक प्रकाश पालीवाल, पालीवाल समाज 24 श्रेणी अध्यक्ष गिरीश पालीवाल (विद्रोही), बाबूलाल पालीवाल, ओमप्रकाश पालीवाल, उपाध्यक्ष इंद्रलाल पालीवाल, लक्ष्मी लाल पालीवाल, शिक्षामंत्री मोहनलाल पालीवाल, संगठन मंत्री भंवरलाल पानेरी, सहमंत्री यशवंत पालीवाल, सांस्कृतिक मंत्री युगल किशोर पालीवाल, कोषाध्यक्ष फतहलाल पालीवाल, उत्सव मंत्री किशनलाल पालीवाल, प्रचार प्रसार मंत्री देवकिशन पालीवाल, पालीवाल समाज 44 श्रेणी अध्यक्ष नरोत्तम जोशी, रामचंद्र बागोरा, फतेहलाल पुरोहित, गोपीलाल जोशी, जमनालाल बागोरा, जमनादास पालीवाल, निरंजन पालीवाल, दयाशंकर पालीवाल, डालचन्द जोशी, विष्णुदत्त पुरोहित, मुकुन्द जोशी, ऊंकार जोशी, मोहनलाल बागोरा, देवेन्द्र जोशी, गोपाल बागोरा, शंकरलाल पालीवाल, तुलसीदास जोशी, बंशीलाल पालीवाल, रामचंद्र बागोरा, शरद बागोरा, नानालाल जोशी, नरेन्द्र पालीवाल, कुलदीप शर्मा, कोमल पालीवाल, नर्मदाशंकर पालीवाल, गौरव बागोरा, श्री कुलधरा पालीवाल ब्राह्मण समाज सेवा समिति नाथद्वारा अध्यक्ष अध्यक्ष भरतकुमार पालीवाल (अधिवक्ता) नाथद्वारा, उपाध्यक्ष रामचंद्र पालीवाल, बालकृष्ण शर्मा, मंत्री ओमप्रकाश जोशी, सह सचिव सुरेशचंद्र पालीवाल, कोषाध्यक्ष हरीश पालीवाल स्व श्री नंदकिशोर पालीवाल, संगठन मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण पालीवाल स्व.श्री भंवरलाल पालीवाल, संस्कृति ओर शिक्षामंत्री कमल मानव (खमनोर), संस्कार मंत्री लीलाधर जोशी (झालों की मंदार), विधि मंत्री रमेशचंद्र शर्मा, भूपेंद्र पालीवाल, हीरालाल पालीवाल, रोशलाल पालीवाल, नारायाणलाल पालीवाल, हेमंत पालीवाल, शांतिलाल पालीवाल, हेमंत जोशी (ओडन), किशनलाल जोशी, नीरज शर्मा, जगदीश पालीवाल, प्रेमजी जोशी, प्रमोद पालीवाल संरक्षक शंकरलाल जोशी, परामर्शदाता रामचंद्र पालीवाल (मुनीम साहब), प्रदीप पालीवाल (अधिवक्ता), लक्ष्मीनारायण पालीवाल (प्रवक्ता) महेश कुमार पालीवाल, हेमंत पलीवाल प्रचार प्रसार मंत्री, महेश पालीवाल खेल मंत्री, मुकेश पालीवाल (खमनोर), राजममंद सभापति सुरेश पालीवाल, पूर्व सभापति आशा पालीवाल, दिनेश पालीवाल, भानु पालीवाल, श्यामसुंदर पालीवाल, देवनारायण पालीवाल, कमलेश पालीवाल, राजेश पालीवाल, पालीवाल वेलफेयर सोसायटी संरक्षक सोहनप्रकाश, भानू पालीवाल, अशोक, रामचन्द्र, कन्हैयालाल, उमेश, राधेश्याम, गणेश, हितेश, अन्नपूर्णा, तुलसी देवी जी, शारदा देवी, पुष्पा जी, रीटा जी, कुसुमदेवी जी, राखी पालीवाल, कुसुम पुरोहित, दुर्गा जोशी, किशन पालीवाल, योगेश पालीवाल, महावीर व्यास सहित पालीवाल वाणी समूह की ओर से हार्दिक बधाई सहित उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email-paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...