मुम्बई
पालीवाल समाज के संरक्षक, भामाशाह, उद्योगपति श्री जमनालाल पालीवाल ने ली अंतिम सांस, मेंवाड से लेकर संपूर्ण पालीवाल समाज में छाया शोक
Nandkishore Purohit-Babulal Bagoraमुबंई। (नंदकिशोर पुरोहत-बाबूलाल पालीवाल) पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के प्रमुख भामाशाह, उद्योगपति, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता, पुर्व सरपंच बडाभाणुजा-खमनोर के प्रधान श्री जमनालाल पालीवाल का आज दिनांक 28 मार्च 2021 रविवार को मुंबई के सैफी अस्पताल में अंतिम सांस ली। जिनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव बडाभाणुजा जिला राजसमंद, राजस्थान पहुंचेगी और जहां अंतिम यात्रा दिनांक 29 मार्च 2021 सोमवार को सुबह 8 : 00 बजे निज निवास से बड़ा भाणुजा में दाह संस्कार कर अंतिम सलामी दी जाएगी। कुछ दिनों पूर्व आप सैफी अस्पताल में भर्ती हुए थे और इलाज के दौरान आज दम तोड़ दिया, आज के दिन दुखद समाचार से संपूर्ण पालीवाल समाज में शोक की लहर छा गई, जिसने भी निधन के समाचार सुने उसे यकायक यकिन नहीं हो पा रहा हैं। आप अपने पीछे परिवार में धर्मपत्नी पुर्व खमनोर प्रधान शोभादेवी पालीवाल एवं पुत्र घनश्याम पालीवाल व मुंबई पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी अध्यक्ष चंद्रशेखर पालीवाल (चंदू भाई), यश पालीवाल व पुत्री रतनदेवी बागोरा, मीनादेवी बागोरा सहित भरा पुरा परिवार पीछे छोड गए। आप ने हालही में अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण हेतु 25 लाख रूपए की सहयोग राशि भेंट कर समाज में को गौरवान्वित किया था। ऐसे युग पुरूष का अचानक हमसे दुर चले चला, हम सबके लिए बेहद ही पीड़ा पहुंचने वाला रहा। म्हारो राजस्थान समाचार पत्र और पालीवाल वाणी समाचार पत्र, पालीवाल गौरव के हमेशा संरक्षक की भूमिका में रहे। पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह एवं म्हारो राजस्थान समाचार पत्र की ओर से आत्मीय श्रद्वाजंलि।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Nandkishore Purohit-Babulal Bagora..✍️