मुम्बई

आमिर खान का हुआ तलाक : यह अंत नहीं नए सफर की शुरूआत

Paliwalwani
आमिर खान का हुआ  तलाक : यह अंत नहीं नए सफर की शुरूआत
आमिर खान का हुआ तलाक : यह अंत नहीं नए सफर की शुरूआत

बॉलिवुड से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। खबर है कि सुपरस्टार आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव का तलाक हो गया है। दोनों ने एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी करके इस बात की घोषणा की है।

बॉलिवुड के सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) का एक बार फिर तलाक हो गया है। आमिर ने पत्नी किरण राव (Kiran Rao) से अलग होने का फैसला लिया है। आमिर खान और किरण राव ने अपने तलाक (Aamir Khan Kiran Rao divorce) की खबर को शेयर करते हुए एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी किया है। आमिर और किरण के तलाक की खबर फैन्स के लिए बेहद शॉकिंग है। आमिर और किरण ने 15 साल पहले शादी की थी।

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने आमिर और किरण का जॉइंट स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस जॉइंट स्टेटमेंट में लिखा है, '15 सालों के इस साथ में हमने पूरी जिंदगी के अनुभव साझा किए, खुश रहे, हंसे और हमारा रिश्ता केवल भरोसे, सम्मान और प्यार पर आगे बढ़ा। अब हम अपनी जिंदगियों का एक नया चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं। अब हम एक पति-पत्नी के तौर पर नहीं बल्कि को-पैरंट्स और एक दूसरे के परिवार के तौर पर रहेंगे। हमने कुछ समय पहले अलग होने की योजना बनाई थी और अब हमने अलग हो चुके हैं।'

आमिर और किरण ने अपने बेटे आजाद के बारे में कहा, 'हम अपने बेटे आजाद के लिए एक समर्पित पैरंट्स बने रहेंगे और उसको साथ में बड़ा करेंगे। इसके अलावा हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य प्रोजेक्ट्स में भी साथ काम करते रहेंगे। हमारे परिवारों और दोस्तों का सपोर्ट और हमारे रिश्ते को समझने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। इसके बिना हम यह इतना बड़ा फैसला नहीं ले पाते। हम अपने शुभचिंतकों के आशीर्वाद का कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि हमारी तरह आप भी इस तलाक को एक अंत नहीं बल्कि नए सफर की शुरूआत की तरह लेगें। शुक्रिया, किरण और आमिर।'

बता दें कि 56 साल के आमिर खान ने साल 2005 में किरण राव से शादी की थी। आमिर ने इसे पहले साल 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी। आमिर और रीना के दो बच्चे जुनैद और आइरा खान हैं। आमिर और रीना का तलाक साल 2002 में हुआ था। आमिर खान अब अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगे जिसके इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने की उम्मीद है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News