महाराष्ट्र

उद्धव ठाकरे का CM पद से इस्तीफा : सोनिया गांधी और शरद पवार की तारीफ, कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया

Paliwalwani
उद्धव ठाकरे का CM पद से इस्तीफा : सोनिया गांधी और शरद पवार की तारीफ, कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया
उद्धव ठाकरे का CM पद से इस्तीफा : सोनिया गांधी और शरद पवार की तारीफ, कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया

महाराष्ट्र : सुप्रीम कोर्ट से झटका लगने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इसकी घोषणा राज्य की जनता को संबोधित करते हुए की. साथ ही ठाकरे ने साफ किया कि मेरे पास जो शिवसेना है, वो कोई छिन नहीं सकता है. मैं विधानपरिषद सदस्य पद से भी इस्तीफा दे रहा हूं.

सोनिया गांधी और शरद पवार की तारीफ की

उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के ठीक बाद राज्य की जनता को संबोधित करते हुए अपने कार्यकाल के दौरान लिए गए फैसले का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमारे अच्छे कामों को नजर लगी. हमने शहरों का नाम बदलने का फैसला लिया. उद्धव ठाकरे ने इस दौरान सोनिया गांधी और शरद पवार की तारीफ की. 

जिसको सबकुछ दिया वो नाराज हैं

उद्धव ठाकरे ने कहा कि न्याय देवता ने फैसला दिया है, फ्लोर टेस्ट के लिए कहा है. राज्यपाल का भी धन्यवाद. लोकतंत्र का पालन होना चाहिए. हम उसका पालन करेंगे. शिवसेना प्रमुख ने बागियों पर निशाना साधते हुए कहा कि आपको सामने आकर बात करनी थी. सूरत और गुवाहाटी जाकर नहीं. जिसको सबकुछ दिया वो नाराज हैं.

कैबिनेट में दिए थे संकेत : बागियों पर निशाना कई लोगों ने दगा किया

उद्धव ठाकरे ने आज कैबिनेट की बैठक में ही इस्तीफे के संकेत दे दिए थे. उन्होंने बैठक खत्म होने के बाद कहा था कि आपने ढाई साल मेरा सहयोग किया. आभारी हूं. इन ढाई साल में मुझसे गलती हुई हो, अपमान हुआ हो तो माफ़ी चाहता हूं. उन्होंने बागियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कई लोगों ने दगा भी किया. मंत्रालय पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने छत्रपति शिवाजी और संविधान निर्माता बी आर आंबेडकर की प्रतिमाओं के सामने नमन किया. कैबिनेट बैठक में अपने सहयोगियों का धन्यवाद करने के बाद उद्धव ठाकरे सीएम कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय के सभी स्टाफ को एक साथ बुलाकर धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री ने पिछले ढाई साल में सहयोग की भावना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया. 

राजभवन पहुंचा उद्धव का काफिला

उद्धव ठाकरे  का काफिला राजभवन पहुंच गया है. अब उद्धव राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिल अपना इस्तीफा देने वाले हैं. एक तरफ उनका इस्तीफा होगा तो दूसरी तरफ देवेंद्र फडणवीस की ताजपोशी की तैयारी बताई जा रही है. वे एक जुलाई को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News