महाराष्ट्र

पेट्रोल के दाम 5 रुपए और डीजल 3 रुपये हुआ सस्ता : शिंदे सरकार का बड़ा फैसला

Paliwalwani
पेट्रोल के दाम 5 रुपए और डीजल 3 रुपये हुआ सस्ता : शिंदे सरकार का बड़ा फैसला
पेट्रोल के दाम 5 रुपए और डीजल 3 रुपये हुआ सस्ता : शिंदे सरकार का बड़ा फैसला

मुंबई. महाराष्ट्र में महंगाई की मार झेल रही आम जनता को शिंदे सरकार ने बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पेट्रोल के दाम 5 रुपये और डीजल के दाम 3 रुपये घटाने का ऐलान किया है। सूबे में आज हुई कैबिनेट बैठक में पेट्रोल-डीजल पर वैट टैक्स घटाया गया है। इस फैसले की जानकारी देते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि सरकारी खजाने पर इससे 6,000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।

मुंबई में मौजूदा समय में पेट्रोल 111.35 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि डीजल का ताजा दाम 97.28 रुपये है। इस कटौती के साथ ही लोगों को राज्य में अब पेट्रोल 106.35 रुपये में मिलेगा। साथ ही डीजल 94.28 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। इससे पहले राज्य में मई महीने में तत्कालीन उद्धव सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाले वैट में 2.08 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी।

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि अधिकारियों से चर्चा होने के बाद पेट्रोल पर 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 3 रुपये प्रति लीटर कीमतें कम करने का निर्णय आज हमारी सरकार ने लिया है। वैसे मौजूदा समय में वैट कमाई के मामले में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। साल 2021-22 में वैट के जरिए राज्य सरकार ने 34,002 करोड़ रुपये कर कमाई की थी। दूसरे नंबर पर यूपी का नंबर आता है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News