महाराष्ट्र
Maharashtra Updates : शिवसेना में बड़ी टूट के बाद सियासी संकट, संजय राउत के बयान ने चौंकाया
Paliwalwaniमहाराष्ट्र : महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना में बड़ी टूट के बाद सियासी संकट गहरा गया है. इस बीच शिवसेना (Shiv Sena) के बागी गुट ने कहा है कि मुख्यमंत्री पद से उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) इस्तीफा देते हैं और एमवीए (महा विकास अघाड़ी) से बाहर आते हैं तभी आगे की बात होगी. हम उद्धव ठाकरे की बातों पर विश्वास नहीं कर सकते.
शिवसेना के बागी गुट का नेतृत्व एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) कर रहे हैं और इस समय गुवाहाटी के होटल में डेरा डाले हैं. दावा किया जा रहा है कि उनके साथ 46 विधायक हैं. इसमें कुछ निर्दलीय भी शामिल हैं. शिंदे ने बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष को एक पत्र लिखा था, जिस पर शिवसेना के 35 विधायकों ने हस्ताक्षर किए थे.
मात्र 13 विधायक ही पहुंचे : वहीं आज जब मुख्यमंत्री ने बैठक की तो इस बैठक में मात्र 13 विधायक ही पहुंचे. शिवसेना के कुल 55 विधायक हैं. दरअसल, एकनाथ शिंदे का साफ-साफ कहना है कि शिवसेना...कांग्रेस और एनसीपी से गठबंधन तोड़ ले और बीजेपी के साथ सरकार बनाए.
ढाई साल में सबसे ज्यादा तकलीफ हुई : उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर कहा था, ''नवंबर, 2019 में गठित एमवीए से सिर्फ गठबंधन सहयोगियों कांग्रेस और राकांपा को लाभ हुआ है जबकि सामान्य शिवसैनिकों को गठबंधन के पिछले ढाई साल में सबसे ज्यादा तकलीफ हुई है.''
शिवसेना के बागी विधायकों के साथ गुवाहाटी में मौजूद शिंदे ने ट्वीट किया, ‘‘शिवसेना और शिवसैनिकों के हित में यह आवश्यक है कि इस अप्राकृतिक गठबंधन से बाहर निकला जाए. राज्य के हित में फैसला लेना आवश्यक है.’’
संजय राउत के बयान ने चौंकाया : इससे पहले राज्य के लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा था कि मैं मुख्यमंत्री पद छोड़ने को तैयार हूं, किसी शिवसैनिक के उत्तराधिकारी बनने पर खुशी होगी.
वहीं आज फिर उद्धव ठाकरे ने विधायकों के साथ बैठक की. इसके बाद उनके करीबी नेता और सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि शिवसेना महाराष्ट्र में एमवीए सरकार से बाहर आने को तैयार, लेकिन पार्टी के बागी नेताओं को (गुवाहाटी से) मुंबई 24 घंटों के भीतर लौटना होगा.
ये खबर भी पढ़े :
- आज का राशिफल 23 जून 2022 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान, पढ़ें
- महंगाई को लेकर आरबीआई गवर्नर ने जताई चिंता
- मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किया महाराष्ट्र की जनता को संबोधित : इस्तीफा देने की पेशकश
- ESIC योजना लागू होगी : देशभर में इन जगहों पर खुलेंगे 23 नए अस्पताल और 62 डिस्पेंसरियां
- भारत में राशन कार्ड 'पोर्टेबिलिटी' लागू, सबसे अंत में जुड़ा यह राज्य : मिलेगी ये सुविधाएं
- Maharashtra Political : 40 बागी विधायक सूरत से गोवाहाटी शिफ्ट : पार्टी बनाने के पक्ष में नहीं शिंदे
- Anupama Latest Episode : किंजल की चीख सुनते ही भर आईं दर्शकों की आंखें
- राम मंदिर में एक साथ बैठ सकेंगे 25 हजार भक्त : 32 सौ करोड़ की धनराशि राम भक्तों ने समर्पित की
- शादी की चाहत में 70 साल की उम्र में गंवाए 1.80 करोड़ रुपए
- शनिदेव 29 जुलाई से चलेंगे उल्टी चाल : इन 4 राशि वालों का बदलेगा भाग्य
- RBI : कर्ज वसूली के लिए ग्राहक को परेशान नहीं कर सकेंगे बैंक एजेंट...!
- WhatsApp पर आया कमाल का फीचर : लंबे समय से था इंतजार...
- IRCTC की नई सेवा : टिकट कैंसल कराने पर तुरंत आएगा रिफंड और मिनटों में टिकट होगी बुक
- दांत के दर्द के बारें चर्चा : इन घरेलू उपायों से जल्द मिलेगा आराम
- OMG! लिपस्टिक का पौधा खोजा गया, 100 साल बाद हुआ ऐसा...
- Nutritious food : 71 फीसदी भारतीय पौष्टिक आहार का खर्च वहन करने में सक्षम नहीं : रिपोर्ट में खुलासा
- होम लोन 20 साल की बजाय 10 साल में ऐसे चुकाएं...