महाराष्ट्र
महाराष्ट्र बीजेपी ने देवेंद्र फडणवीस का वीडियो पोस्ट कर किया डिलीट
Paliwalwaniमहाराष्ट्र :
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक महाराष्ट्र बीजेपी की एक सोशल मीडिया पोस्ट के चलते राज्य में सियासी कयासबाजी का पारा चढ़ गया है. बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई ने 27 अक्टूबर 2023को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का एक चार साल पुराना वीडियो अपने आधिकारिक X हैंडल से पोस्ट किया, जिसमें वह राज्य की सत्ता में वापसी का दावा करते नजर आए. पोस्ट किए जाने के करीब दो घंटे बाद वीडियो को डिलीट भी कर दिया गया.
वीडियो में फडणवीस कहते नजर आए मैं एक नए महाराष्ट्र के निर्माण के लिए वापस आऊंगा. 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा था, ''मी पुन्हा येईनमी पुन्हा येइन (मैं लौटूंगा) उनके इस बयान पर कई मीम्स भी बने थे.
फडणवीस वर्तमान में महाराष्ट्र के दो उपमुख्यमंत्रियों में से एक हैं और दूसरे डिप्टी सीएम एनसीपी के बागी खेमे के अजित पवार हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, महाराष्ट्र की बीजेपी इकाई के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने कहा कि शुक्रवार को पोस्ट किए गए वीडियो को लेकर कोई अन्य निष्कर्ष निकालने की जरूरत नहीं है.
एक टीवी चैनल से उन्होंने कहा बीजेपी का रुख स्पष्ट है. यह वीडियो पहले भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है. फडणवीस ने कहा है कि अगला विधानसभा चुनाव शिंदे के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.
उपाध्याय ने कहा शिंदे समूह को (वीडियो को लेकर) आशंकित होने की जरूरत नहीं है. शिंदे और फडणवीस के बीच अच्छा तालमेल और समन्वय है. शिंदे, फडणवीस और अजित पवार महाराष्ट्र के विकास के लिए साथ मिलकर काम कर रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक टीवी चैनल से कहा कि उन्होंने अभी तक महाराष्ट्र बीजेपी की ओर से पोस्ट किया गया वीडियो देखा नहीं है.