महाराष्ट्र
भीषण सड़क हादसा : पुणे-बेंगलुरु हाइवे पर कंटनेर ने 48 वाहनों को टक्कर मारी
Paliwalwaniमहाराष्ट्र : पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक बेकाबू कंटनेर ने 48 गाड़ियों में टक्कर मार दी. हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं.
पुलिस के मुताबिक, तेज रफ्तार कंटनेर सतारा से मुंबई की ओर जा रहा था. पुलिस कमिश्नर सोहेल शर्मा ने बताया कि घायलों का इलाज मंगेशकर और नवले हॉस्पिटल में किया जा रहा है.
इसी दौरान अचानक उसका ब्रेक फेल हो गया. इसके बाद बेकाबू कंटनेर 30 से ज्यादा कारों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ता गया. इन कारों ने कुछ और गाड़ियों को टक्कर मारी. इस तरह कुल 48 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं हैं. इसके बाद कंटनेर वडगांव पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर रुक गया.
सिंहगढ़ व दत्तवाड़ी थाना के अधिकारी व कर्मचारी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे हैं. इसके अलावा 12 से 15 एंबुलेंस भी दुर्घटना स्थल पर पहुंच चुकी हैं. सतारा से मुंबई की ओर जाने वाली सड़क पर करीब दो से तीन किलोमीटर का लंबा जाम लगा हुआ है.