महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के पूर्व विधायक और NCP नेता जीशान सिद्दीकी को मिली जान से मारने की धमकी : 10 करोड़ रुपये की मांग नहीं तो...!

paliwalwani
महाराष्ट्र के पूर्व विधायक और NCP नेता जीशान सिद्दीकी को मिली जान से मारने की धमकी : 10 करोड़ रुपये की मांग नहीं तो...!
महाराष्ट्र के पूर्व विधायक और NCP नेता जीशान सिद्दीकी को मिली जान से मारने की धमकी : 10 करोड़ रुपये की मांग नहीं तो...!

महाराष्ट्र.

महाराष्ट्र के पूर्व विधायक और NCP नेता जीशान सिद्दीकी को जान से मारने के धमकी मिली है. यह धमकी उन्हें ई-मेल के जरिए मिली है. पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी ने दावा किया है कि 21 अप्रैल 2025 को ई-मेल के जरिए उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. साथ ही सिद्दीकी ने दावा किया कि ई-मेल में कहा गया है कि अगर उन्होंने डी-कंपनी का सदस्य होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति को 10 करोड़ रुपये नहीं दिए तो उनके पिता बाबा सिद्दीकी ‘‘की तरह उनकी भी हत्या कर दी जाएगी.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जान से मारने की धमकी और जबरन वसूली की मांग के मामले की जांच शुरू कर दी है और जीशान सिद्दीकी का बयान दर्ज करने की प्रक्रिया में है. जीशान सिद्दीकी ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा, "पिछले तीन दिनों से मुझे लगातार ई-मेल मिल रहे हैं, जिसमें लिखा है कि ‘अगर आप 10 करोड़ रुपये नहीं देंगे तो बाबा सिद्दीकी की तरह आपकी भी हत्या कर दी जाएगी. ई-मेल भेजने वाले ने डी-कंपनी का सदस्य होने का दावा किया और मुझे पुलिस से संपर्क न करने की चेतावनी दी.

पूर्व विधायक ने कहा कि धमकी भरे संदेश उनके निजी ई-मेल अकाउंट पर भेजे गए थे. उन्होंने बताया कि ई-मेल भेजने वाले ने दावा किया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ नहीं है, बल्कि 'डी-कंपनी' है. 'डी-कंपनी' भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के मुंबई में संगठित अपराध सिंडिकेट को दिया गया एक नाम है. 

पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी ने कहा, ‘‘बार-बार मिल रहे ई-मेल से तंग आकर मैंने बांद्रा पुलिस से संपर्क किया. अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम जीशान सिद्दीकी का बयान दर्ज करने के लिए उनके बांद्रा स्थित आवास पर पहुंच गई है. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News