महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में 15 दिनों के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन. एक जून को नए दिशा निर्देश
Nandkishore Purohit-Babulal Bagora
महाराष्ट्र. महाराष्ट्र में लॉकडाउन को 15 दिनों के लिए बढ़ाया गया है. ये जानकारी महाराष्ट्र सरकार के मंत्री राजेश टोपे ने शुक्रवार को दी. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में लॉकडान जैसी सख्त पाबंदियों को 15 दिनों के लिए और बढ़ाया जा रहा है. बता दें कि ये फैसला मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के उस बयान के एक दिन बाद लिया गया है, जब उन्होंने कहा था कि राज्य में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन जैसी पाबंदियों (Maharashtra Lockdown Update) को एक जून के बाद भी (Lockdown-like restrictions in Maharashtra) बढ़ाया जाएगा और उनमें बाद में चरणबद्ध तरीके से राहत दी जाएगी. कोरोना वायरस महामारी के कारण महाराष्ट्र में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों को 15 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है लेकिन एक जून को नए दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. यह पूछे जाने पर कि क्या गैर आवश्यक वस्तुएं बेचने वाली दुकानों को खोलने की अनुमति है, उन्होंने कहा कि ऐसे सभी निर्णय एक जून को लिए जाएंगे.
● पालीवाल वाणी मीडिया.Nandkishore Purohit-Babulal Bagora...✍️