महाराष्ट्र

पत्नी से मारपीट के बाद पति ने अपने घर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई : खुद जले और पड़ोसियों के 10 घर भी स्वाहा

Paliwalwani
पत्नी से मारपीट के बाद पति ने अपने घर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई : खुद जले और पड़ोसियों के 10 घर भी स्वाहा
पत्नी से मारपीट के बाद पति ने अपने घर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई : खुद जले और पड़ोसियों के 10 घर भी स्वाहा

मुंबई : पति-पत्नी के बीच झगड़े का का नुकसान उसके पड़ोसियों ने भी झेला हो, नहीं ना...! वाकया में ऐसा हुआ है. महाराष्ट्र में पति और पत्नी में हुए झगड़े का खामियाजा उसके पड़ोसियों को उठाना पड़ गया. बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में व्यक्ति ने अपने घर को आग के हवाले कर दिया, जिसने वहां के आसपास के दस घरों को भी अपनी जद में ले लिया. महाराष्ट्र के मझगांव में हुई इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि किसी बात पर संजय पाटिल का अपनी पत्नी पल्लवी से झगड़ा हो गया और देखते-ही-देखते मामला मारपीट तक जा पहुंचा. इसी दौरान शख्स ने गुस्से में अपना आपा खो दिया और घर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. आग ने तुरंत ही अपना रौद्र रूप दिखाया और संजय के घर के साथ ही पड़ोस के करीब 10 घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. पुलिस का कहना है कि आग लगने की इस घटना में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. हालांकि राहत देने वाली बात यह रही कि इस आगजनी में किसी की जान नहीं गई. जैसे ही आग फैलना शुरू हुआ लोग समय रहते अपने घरों से बाहर निकल गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आग लगने की घटना के बाद पड़ोसियों ने संजय को पकड़कर पीटा और बाद में पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने संजय को गिरफ्तार कर लिया. पत्नी पल्लवी ने भी संजय के खिलाफ घरेलू हिंसा और मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News