मध्य प्रदेश
दर्दनाक हादसा : चंबल नदी में नाव पलटी, पांच महिलाएं डूबी, तीन के शव मिले
Paliwalwaniमंदसौर : मंदसौर जिले के शामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम तोलाखेड़ी में गांधीसागर जलाशय के डूब क्षेत्र में कल रविवार शाम को खेत पर काम कर लौट रही महिलाओं से भरी नाव पलट गई. नाव में सात महिलाएं सवार थी. इनमें से दो लोग जैसे, तैसे बाहर निकल आए. लेकिन बाकी पांच महिलाएं अभी भी लापता हैं. इनकी तलाश में प्रशासनिक व पुलिस की टीम की मौजूदगी में गोताखोर लगे हैं, घटनास्थल पर गहरा अंधेरा होने से बड़ी परेशानी हो रही आ रही थी.
क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग भी लगातार नजर लगाए हुए है, हर पल प्रशासन से अपडेट ले रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि मंत्री जी ने भोपाल के अपने सारे कार्यक्रम निरस्त कर तोलाखेड़ी के लिए निकल गए हैं. तीन महिलाओं के शव मिलने की जानकारी समाने आई हैं. हादसा कैसे हुआ यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम को मंदसौर जिले शामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम तोलाखेड़ी की महिलाएं मजदूरी करने गांधी सागर जलाशय के बैकवाटर को पार कर खेतों में गई थी. शाम को वापस लौटते समय असंतुलित होकर नाव पलट गई. इसमे सवार पांच महिलाएं, एक बालिका व एक पुरुष नदी में डूब गए. बाद में किसी तरह रानू गायरी, भैरुलाल पुत्र कंवरलाल को बचा लिया गया. पांच महिलाएं लापता हैं.
मंदसौरः तोलाखेड़ी हादसे में लापता महिलाओं के नाम धापू बाई पत्नी गोपाल 41 वर्ष, रसाल बाई पत्नी राधेश्याम 40 वर्ष, राधा बाई पुत्री मांगीलाल 18 वर्ष, मधु पत्नी कान्हा गायरी 19 वर्ष, प्रेम बाई पत्नी बालू गायरी 42 वर्ष की जानकारी मिल पाई.