मध्य प्रदेश
ससुराल वाले बेटी हुई तो प्रसूता को अस्पताल में ही छोड़कर फरार हुए : महिला की मौत
Paliwalwani
मध्य प्रदेश : (विराग पाण्डेय...) सीहोर जिले की श्यामपुर तहसील में आने वाले ग्राम चरनाल में दहेज के लालची ससुराल पक्ष के लोगों ने बहू के बेटी को जन्म देने के साथ ही सारी मर्यादाओं को दरकिनार कर दिया। गंभीर अवस्था में पीड़ित बहू और नवजात बिटिया को अस्पताल में ही छोड़कर फरार हो गए।
अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर मायके पक्ष से प्रसूता का भाई अस्पताल पहुंचा और प्रसूता को बचाने के सारे प्रयास किए, लेकिन प्रसूता की जान नहीं बच सकी। पुलिस को कई शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर मायके पक्ष के लोगों ने एसपी से शिकायत की है और प्रसूता की मौत के जिम्मेदार ससुराल पक्ष के लोगों को बताते हुए कार्रवाई की मांग की है।
किसान लखनलाल ने पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में बताया, उनकी बेटी पिंकी गौर का विवाह बीते साल ग्राम जाजनखेड़ी में रहने वाले दीप सिंह पिता सेवाराम से हुआ था। विवाह के समय से दहेज में नकदी जेवरात, कार और अन्य सामान न देने पर बेटी को सास, ससुर, ननद और उसके पति द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। हर बार बिटिया को समझा-बुझाकर ससुराल पक्ष से सामंजस्य बैठाने की समझाइश की गई, लेकिन इसके बाद भी बात नहीं बनी और ससुराल पक्ष द्वारा गर्भवती होने पर भी पिंकी का ध्यान नहीं रखा गया।
25 जून 2022 को पिंकी गौर की शासकीय अस्पताल में डिलेवरी हुई। जहां पिंकी ने बेटी को जन्म दिया। बेटी के जन्म होने पर नाराज दामाद दीप सिंह और उसके परिजन पिंकी को अस्पताल में गंभीर अवस्था में छोड़कर फरार हो गए।
स्वास्थ्य बिगडऩे पर अस्पताल कर्मचारियों द्वारा पिंकी के मोबाइल से उसके भाई रवि गौर को फोन लगाकर डिलेवरी होने और उसकी तबीयत बिगड़ने की सूचना दी गई और बताया गया कि मरीज के साथ कोई नहीं है। प्रसूता की हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल द्वारा उसे भोपाल रेफर कर दिया गया। जहां पर 26 जून को उपचार के दौरान एक निजी अस्पताल में पिंकी की मौत हो गई।
मृतिका के परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने गर्भावस्था के दौरान सही देखभाल नहीं की और अस्पताल में प्रसव के दौरान पिंकी को छोड़कर भाग गए थे। इस दौरान मेरी बेटी की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, जिससे उसकी मौत हुई है। उसकी मौत के जिम्मेदार उसका ससुराल पक्ष है।
परिजनों ने कहा, उन्होंने इस संबंध में कई बार आवेदन पुलिस को दिए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर एसपी को शिकायत कर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में श्यामपुर टीआई सिद्धार्थ प्रियदर्शन का कहना है कि मृतिका के परिजनों के शिकायत का आवेदन मिला है। मामले में जांच की जा रही है।