Friday, 11 July 2025

मध्य प्रदेश

अधारताल भोले की रसोई सेवा संस्थान की दूसरी वर्षगांठ का सफल आयोजन

Paliwalwani
अधारताल भोले की रसोई सेवा संस्थान की दूसरी वर्षगांठ का सफल आयोजन
अधारताल भोले की रसोई सेवा संस्थान की दूसरी वर्षगांठ का सफल आयोजन

जबलपुर :

राष्ट्रीय हिंदू संगठन के दिल्ली प्रदेश प्रभारी श्री संदीप बोस ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि आज आधारताल तालाब के सामने मां दुर्गामाता मंदिर प्रांगण में भोले की रसोई के 2 वर्ष पूर्ण होने पर रसोई संचालिका श्रीमती रजनी भांबरी जी के मार्गदर्शन पर रसोई सेवा संस्थान द्वारा दूसरी वर्षगांठ का भव्य आयोजन रखा गया, जिसमें शहर के माननीय विधायक, जनप्रतिनिधि, पार्षद गण एवं समाजसेवियों को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया.

जिसमें जबलपुर शहर के पूर्व विधायक एवं कैबिनेट मंत्री आदरणीय श्री अंचल सोनकर, जबलपुर पूर्व विधायक श्री लखन घनघोरिया, संभागीय अध्यक्ष संजय भाटिया ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई.संस्थान के अध्यक्ष श्री भारत पेशवानी ने आगे जानकारी देते हुए बताया की भोले की रसोई पिछले 2 वर्षों से भोलेनाथ की कृपा से चलाई जा रही है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में जरूरतमंद को प्रसाद के रूप में पेट भर भोजन ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त होता हैं.

उन्होंने कहा रजनी जी तो एक माध्यम है, रसोई तो मां शेरावाली एवं भोलेनाथ की कृपा से चलाई जा रही हैं. कार्यक्रम में सर्वप्रथम माता रानी की पूजा अर्चना कर ज्योत प्रज्वलित की गई. प्रसाद बांटा गया और मुख्य अतिथियों का सम्मान करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कार्यक्रम को भव्य बनाया.

कार्यक्रम स्थल में पहुंचे राष्ट्रीय मानव अधिकार फाउंडेशन के संभागीय अध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ फाउंडेशन की तरफ से संचालिका एवं रसोई सेवा संस्थान के सभी सदस्यों का भारत माता की अद्भुत छवि भेंटकर कर सम्मान करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया और मां से प्रार्थना की इतनी कृपा मां बनाए रखना भोले की रसोई हमेशा चलाए रखना. संचालिका रजनी जी ने भी समाजसेवी संजय भाटिया का आभार व्यक्त किया. 

समाजसेवी संजय भाटिया जी ने कहा रजनी दीदी जी सौभाग्यशाली है, जो प्रभु ने उनका हाथ जरूरतमंदों को प्रसाद के रूप में भोजन कराने के लिए आगे बढ़ाया ऐसा सौभाग्य किस्मत वालों को मिलता है. ऐसा कहते हुए उनके सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए उनको साधुवाद दिया.

रसोई सेवा समिति ने भी शहर के जनप्रतिनिधि, समाजसेवियों, दानवीरो एवं नागरिको से अपील की रसोई में आप यथाशक्ति भागीदार बन पूर्ण लाभ भी उठा सकते हैं. श्रीमती अन्नू सिंह ने कहा कि आज भी आयोजित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद के रूप में भरपेट भोजन किया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News