मध्य प्रदेश
राष्ट्रीय अवकाश की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान : कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट के सैकड़ों हस्ताक्षर एवं 1000 लिखे हुये पत्र प्रधानमंत्री को भेजेंगे
paliwalwaniग्वालियर :
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट द्वारा गत दिनों विभिन्न बजारों से राष्ट्रीय अवकाश की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था। आज 15 जनवरी 2024 को सांय 5 बजे राममंदिर फालका बाजार से सभी हस्ताक्षरों को एवं 1000 पत्र पोस्टकार्ड पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को 22 जनवरी 2024 राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रामराज्य दिवस एवं राष्ट्रीय अवकाश की मांग को लेकर लिखे गये हैं उन्हें प्रेषित किया जायेगा।
कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, प्रदेश महामंत्री रवि गुप्ता, जिलाध्यक्ष दीपक पमनानी, श्रीराम मंदिर फालका बजार व्यवसायी संघ के अध्यक्ष राम किशोर गुप्ता (बबलू), सचिव रवि गर्ग ने बताया कि फालका बाजार के व्यापारी एवं कैट के सदस्य भगवान श्रीराम के चरणों में इन पत्रों को एवं हस्ताक्षर को अर्पित करते हुये डाक के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजेंगे।
उन्होंने आशा व्यक्त की है कि राष्ट्रीय अवकाश घोषित होगा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी 22 जनवरी 2024 को उत्तर प्रदेश की तरह मध्य प्रदेश में भी सार्वजनिक अवकाश घोषित करें कार्यक्रम को कार्यक्रम संयोजक कमल किशोर अग्रवाल, सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल, कार्यालय सचिव मुकेश अग्रवाल, कैट महामंत्री मनोज चौरसिया, कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, प्रवक्ता नीरज चौरसिया, अंशुल गुप्ता, सहसचिव अमित अरोरा सहित अन्य पदाधिकारियों ने सफल बनाने का आग्रह किया है।