Wednesday, 02 July 2025

मध्य प्रदेश

Satna News: सतना में थाने के अंदर हेड कांस्टेबल को मारी गोली, थाने में खड़ी की थी आरोपी की गाड़ी!, जिसके चलते था गुस्सा

PALIWALWANI
Satna News: सतना में थाने के अंदर हेड कांस्टेबल को मारी गोली, थाने में खड़ी की थी आरोपी की गाड़ी!, जिसके चलते था गुस्सा
Satna News: सतना में थाने के अंदर हेड कांस्टेबल को मारी गोली, थाने में खड़ी की थी आरोपी की गाड़ी!, जिसके चलते था गुस्सा

MP में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे थानों के भीतर भी फायरिंग करने से नहीं डर रहे। सतना जिले के जैतवारा थाना परिसर में सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात एक युवक ने थाने के अंदर प्रधान आरक्षक पर जानलेवा हमला कर दिया। गोली लगने से घायल आरक्षक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

देर रात थाने में घुसा युवक, हेड कांस्टेबल पर किया फायर

घटना सोमवार रात लगभग 12 बजे की है। जानकारी के अनुसार, प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग जैतवारा थाने के बैरक में ड्यूटी समाप्त करने के बाद खाना खाने बैठे थे। इसी दौरान एक अज्ञात युवक, जिसने अपना मुंह कपड़े से ढंका हुआ था, अचानक उनके कमरे के बाहर आ खड़ा हुआ। जब तक आरक्षक कुछ समझ पाते, युवक ने कट्टे से फायर कर दिया।

हेड कांस्टेबल के कंधे पर लगी गोली , हालत स्थिर

गोली प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग के कंधे के पास लगी। गोली लगते ही वह घायल होकर गिर पड़े। थाने के अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और तत्काल उन्हें जिला अस्पताल सतना ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत को देखते हुए उन्हें संजय गांधी अस्पताल, रीवा रेफर कर दिया गया। सीटी स्कैन रिपोर्ट में गोली शरीर के अंदर नहीं पाई गई, फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

आरोपी अच्छू गौतम पर शक, पहले से थी नाराजगी

घायल प्रधान आरक्षक ने पुलिस को दिए बयान में संदेह जताया कि हमला करने वाला युवक मेहुती गांव निवासी अच्छू गौतम हो सकता है। बताया गया कि कुछ दिन पहले अच्छू की गाड़ी थाने में खड़ी करवाई गई थी, जिसको लेकर वह काफी नाराज था। आरक्षक का कहना है कि इसी रंजिश के चलते अच्छू ने हमला किया है। पुलिस फिलहाल इस एंगल से भी जांच कर रही है।

पुलिस ने शुरू किया आरोपी की तलाश

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने चारों ओर नाकाबंदी कर दी है और आरोपी अच्छू गौतम की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस की अलग-अलग टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सीएसपी महेंद्र सिंह ने कहा: "प्रधान आरक्षक के कंधे पर गोली लगी है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।"

अपराधियों के बढ़ते हौसले, पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

जैतवारा थाना परिसर में हुई यह घटना न केवल पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि अपराधी अब कानून से बेखौफ हो चुके हैं। थाने के अंदर हमला होना गंभीर चिंता का विषय बन गया है। पुलिस प्रशासन के लिए यह एक चेतावनी है कि अब सुरक्षा प्रोटोकॉल को और सख्त करने की जरूरत है।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News