मध्य प्रदेश

कंगना की 'Emergency' फिल्म के खिलाफ MP हाई कोर्ट पहुंचे : सिख समुदाय आक्रोशित

paliwalwani
कंगना की 'Emergency' फिल्म के खिलाफ MP हाई कोर्ट पहुंचे : सिख समुदाय आक्रोशित
कंगना की 'Emergency' फिल्म के खिलाफ MP हाई कोर्ट पहुंचे : सिख समुदाय आक्रोशित

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है, लेकिन इससे पहले ही फिल्म को लेकर विवाद छिड़ गया है। सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट पर रोक लगा दी है।

जबलपुर. भाजपा सांसद व फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी के विरोध में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई है। याचिका जबलपुर की सिख संगत और इंदौर की सिंह महासभा की ओर से दायर की गई है।

2 सितंबर को याचिका पर सुनवाई

याचिका पर 2 सितंबर 2024 को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा व न्यायमूर्ति विनय सराफ की युगलपीठ सुनवाई करेगी। अधिवक्ता नरिंदर पाल सिंह रूपराह ने बताया कि याचिका में अभिनेत्री कंगना रनौत के अलावा भारत सरकार, सेंसर बोर्ड, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब को पक्षकार बनाया गया है।

कंगना रनौत की आगामी फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इमरजेंसी के बैन की मांग के बीच कंगना रनौत ने दावा किया है कि अभी तक फिल्म को CBFC से मंजूरी नहीं मिली है। फिल्म की कहानी 1975 में हुए इमरजेंसी पर आधारित है।

सिख समुदाय आक्रोशित

याचिका में इस तथ्य का उल्लेख किया गया है कि इमरजेंसी फिल्म की रिलीज से पूर्व ही देशभर का सिख समुदाय आक्रोशित हो गया है, क्योंकि फिल्म में सिख समुदाय को गलत तरीके से चित्रित करने की आशंका है, इसीलिए इस फिल्म की रिलीज करने से रोकने की मांग की गई है।

हाइलाइट्स

कंगना की यह फिल्म रिलीज होने से पहले विवादों में घिर गई है। बतौर कंगना उन्हें लगातार रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने शुक्रवार को बताया कि उनकी फिल्म सेंसर बोर्ड के पास रुकी हुई है और ये अफवाहें गलत हैं कि फिल्म को रिलीज के लिए मंजूरी मिल चुकी है। 6 सितंबर 2024 को रिलीज होने वाली इस फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News