मध्य प्रदेश

कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजना का लाभ पाने से वंचित न रहे : कलेक्टर

paliwalwani
कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजना का लाभ पाने से वंचित न रहे : कलेक्टर
कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजना का लाभ पाने से वंचित न रहे : कलेक्टर

????मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत् आयोजित अनेक शिविरों का औचक निरीक्षण

भिण्ड. जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस अभियान के अन्तर्गत केन्द्र एवं राज्य सरकार की चिन्हित सेवाओं एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया जा रहा है।

कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने गोहद जनपद पंचायत के ग्राम टुड़ीला एवं नगर परिषद मालनपुर में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सख्त हिदायत देते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी-कर्मचारी समय पर शिविर में पहुंचें और पूरे समय शिविर में उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि यह अभियान अत्यधिक महत्वपूर्ण अभियान है, जिसके माध्यम से आमजन की समस्याओं का तत्काल निराकरण और सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाना है।

उन्होंने निर्देश दिए कि शिविरों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की शिकायतों और समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए और उसका त्वरित निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं का लाभ पाने से वंचित न रहे। निरीक्षण के दौरान एसडीएम गोहद श्री पराग जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।   

शिविरों के औचक निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने बुजुर्गों और ग्रामवासियों से उनकी समस्याओं एवं शासन द्वारा उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक एवं उपस्थित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए।

 उन्होंने निर्देश दिये कि सभी 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। राजस्व महाभियान 3.0 के तहत् शिविर में छूटे किसानों की शत्-प्रतिशत फार्मर रजिस्ट्रेशन, फौती नामांतरण के साथ ही नामांतरण, बंटवारा, नक्शा तरमीम की भी शत्-प्रतिशत कार्यवाही की जाये।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News