मध्य प्रदेश

MP Local Election : गजब…सास-बहू और बेटा तीनों जीत गए जिला पंचायत सदस्य का चुनाव, अब अध्यक्ष पद के लिए है लड़ाई

Pushplata
MP Local Election : गजब…सास-बहू और बेटा तीनों जीत गए जिला पंचायत सदस्य का चुनाव, अब अध्यक्ष पद के लिए है लड़ाई
MP Local Election : गजब…सास-बहू और बेटा तीनों जीत गए जिला पंचायत सदस्य का चुनाव, अब अध्यक्ष पद के लिए है लड़ाई

मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी ने 11 में से 8 वार्ड पर कब्जा जमाया है। सबसे खास बात यह रही है कि यहां एक ही परिवार के तीन लोग सास, बहू और बेटा तीनों ने जीत हासिल की है, लेकिन अब इसके बाद अध्यक्ष पद का चुनाव रोमांचक दौर में पहुंच गया है। लोग सवाल कर रहे हैं कि सास, बहू और बेटे में आखिर जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव कौन लड़ेगा।

जिला पंचायत चुनाव में एक ही परिवार के जीतने वालों में सास का नाम-बाईसाहब राव, बहू का नाम- अलका यादवेंद्रार सिंह जबकि बेटे का नाम- यादवेंद्र सिंह है। वहीं जिन आठ सीटों में पर बीजेपी ने कब्जा जमाया है। उनमें तीन एक परिवार से आते हैं, लेकिन यह भी माना जा रहा है कि इन तीनों में से ही कौन अध्यक्ष बनेगा। यह भी देखने वाली बात होगी।

अशोक नगर का यह चुनाव दिलचस्प इसलिए भी और ज्यादा है, क्योंकि पिछली बार भी इसी परिवार से तीन सदस्यों ने जीत हासिल की थी और इसी परिवार से सास बाईसाहब यादव अध्यक्ष का चुनाव जीतीं थीं। यह परिवार राजनीतिक पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखता है। बाईसाहब यादव के पति देशराज यादव मुगावली से विधायक रहे हैं और बड़े नेता माने जाते हैं।

जिला पंचायत सदस्यों में कुछ अन्य रोचक मामले-

सास (पुष्पांजलि रावत), बहू (भारती रावत) और बेटी (आरती मीना) तीनों ने ही जिला पंचायत में जीत दर्ज की है। सास और बहू शिवपुरी जिले में जिला पंचायत सदस्य बनी हैं तो वहीं बेटी गुना में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतकर आयी हैं। एक और खास बात है कि बहू की उम्र महज 22 वर्ष है और वह संभवतः प्रदेश में सबसे युवा जिला पंचायत सदस्य बनी है। वहीं बेटी गुना जिले में सबसे युवा जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए है। पुष्पांजलि रावत भारती की चचिया सास हैं। भारती उनके भतीजे की पत्नी हैं। वहीं आरती इनकी ननद है और पुष्पांजलि उनकी चाची हैं। इस तरह तीनों का रिश्ता आपस में सास, बहू और बेटी का है। भारती की शादी इस परिवार में कुछ समय पहले ही हुई है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News