मध्य प्रदेश
राष्ट्रीय ब्राह्मण समाज के बैनर तले हुआ महाकुंभ का आयोजन : 11 लाख का विवाह करने वाले 11000 पंडित को दक्षिणा देने में कतराते हैं : अरविंद उपाध्याय
Paliwalwani
राष्ट्रीय ब्राह्मण समाज के बैनर तले हुआ महाकुंभ का आयोजन : 11 लाख का विवाह करने वाले 11000 पंडित को दक्षिणा देने में कतराते हैं : अरविंद उपाध्याय
नीमच. देश में आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने, एक्ट्रो सिटी एक्ट जैसे काले कानून समाप्त कर ने, स्वर्ण आयोग का गठन, ब्राह्मण पुजारी संरक्षण एक्ट लागू करने, गो हत्या निषेध कानून लागू करने जैसी विभिन्न मांगो को लेकर नीमच के दशहरा मैदान में राष्ट्रीय परशुराम सेना समस्त सर्व ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में ब्राह्मण महाकुंभ का आयोजन संपन्न हुआ. जिसमें हजारों की तादाद में लोग अलग-अलग स्थान से पहुंचे.
रैली आम सभा के रूप में तब्दील हुई
मध्यप्रदेश सहित राजस्थान से भी काफी समाजजन यहां एकत्रित हुए. जिसको लेकर रविवार को दशहरा मैदान से विशाल रैली निकाली गई. जिसमें ब्राह्मण समाज सहित अन्य स्वर्ण समाज के लोग हाजरो की संख्या में शामिल हुए. रैली दशहरा मैदान से प्रारंभ हुई जो विजय टॉकीज चौराहा कमल चौक सूट मार्केट फवारा चौक बारादरी नया बाजार घंटाघर तिलक मार्ग जाजू बिल्डिंग होते हुए दशहरा मैदान पहुंची जहां रैली आम सभा के रूप में तब्दील हुई.
योग्यता और आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू होना चाहिए
सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय परशुराम सेना के संरक्षक अरविंद उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा और सामाजिक एकता के बिना किसी भी समाज का विकास नहीं हो सकता है. विकसित समाज के बिना विकसित राष्ट्र की परिकल्पना भी पूरी नहीं हो सकती है. पिछड़े वर्ग को राष्ट्र की मुख्यधारा में लाने के लिए आरक्षण को मात्र 10 साल के लिए लागू किया गया था लेकिन राजनीतिक वोटों की महत्वाकांक्षा ने आरक्षण को इतना अधिक बढ़ा दिया कि देश में असमानता उत्पन्न हो गई. वोटो की राजनीति करने वाले नेता 35 प्रतिशत वाले डॉक्टर से अपने बच्चों का इलाज करवा ले क्यों विदेश भागते हैं. योग्यता और आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू होना चाहिए तभी राष्ट्र का विकास हो सकता है. उन्होंने कहा कि आरक्षण को समाप्त किए बिना राष्ट्र का विकास नहीं हो सकता है.
हम यहां राजनीति करने नहीं आए हैं. हम यहां समाज की समस्या जानने आए हैं. समाज के किसी भी प्रकार की समस्या हो परशुराम सेना 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध है. 11 लाख का विवाह करने वाले 11000 पंडित को दक्षिणा देने में कतराते हैं. समाज किस दिशा में जा रहा है, चिंतन करना होगा. बेटियों के साथ बेटों को भी संस्कार देना होंगे।माता पिता का बेटा होने पर अभिमान होना चाहिए.
हिंदू मंदिरों में दान सबसे अधिक हिंदू देता है. लेकिन उस धन का उपयोग नहीं होता है
बुजुर्गों का सम्मान किए बिना राष्ट्र का विकास नहीं हो सकता है, जहां ब्राह्मण होता है, वहां यज्ञोपवित संस्कार अवश्य होता है. ब्राह्मणों पर अब अत्याचार सहन नहीं किया जाएगा. अब समाज में जागृति आ गई है. सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र पाराशर ने कहा कि हिंदू मंदिरों में दान सबसे अधिक हिंदू देता है. लेकिन हिंदुओं का विकास के लिए उस धन का उपयोग नहीं होता है. यह लड़ाई अकेले ब्राह्मण समाज के नहीं पूरे सामान्य वर्ग की लड़ाई है. जब तक अधिकार नहीं मिलता है लड़ाई जारी रहेगी. समाज के विकास के लिए बेरोजगारों को मेला लगा कर रोजगार भी परशुराम सेना देने का प्रयास कर रही है.
परशुराम सेना की वेबसाइट पर भी रोजगार पंजीयन कराकर युवा रोजगार
परशुराम सेना की वेबसाइट पर भी रोजगार पंजीयन कराकर युवा रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. राष्ट्रीय संयोजक प्रमोद चतुर्वेदी ने कहा कि ब्राह्मण अपना मूल धर्म भूल गए हैं. जिस दिन उन्होंने उसे याद कर लिया उस दिन ब्राह्मण को खोया सम्मान वापस मिल जाएगा. यदि किसी को भी भारत का दर्शन करना है, तो ब्राह्मण का मार्गदर्शन आवश्यक होता है. किसी भी आरक्षण की भीख मांगने की आवश्यकता नहीं होगी. शीघ्र ही भारत सरकार टीवी पर 30 मिनिट राष्ट्रहित की बात का समाचार प्रसारण करने का कानून ला रही है.
गरीब ब्राह्मण की सहायता करने के लिए परशुराम सेना तत्पर
मध्य प्रदेश के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि धरातल पर गरीब ब्राह्मण की सहायता करने के लिए परशुराम सेना तत्पर है. गरीब कन्या और पुत्र का विवाह निशुल्क परशुराम सेना करवाएगी. जातिगत आरक्षण हटना चाहिए. इतिहास प्रत्यक्ष गवाह है कि अंग्रेज और मुगलों को भगाने में भी ब्राह्मण ने महत्व भूमिका निभाई है. अब आरक्षण को भगाने के लिए भी ब्राह्मण महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. महाकाल मंदिर के पुजारी महेश पुजारी ने कहा कि वोटो की राजनीतिकरण से ब्राह्मण समाज को पीछे धकेल दिया गया है. देश में आरक्षण समाप्त होना चाहिए. सरकार कोई भी हो ब्राह्मण का नाम नहीं लेती है. सभी राजनीतिक दल दलित और आदिवासी के विकास की बात करते हैं.
स्वर्ण आयोग का सरकार को गठन करना चाहिए
ब्राह्मण समाज यदि चाणक्य की तरह संकल्प ले लेगा तो क्रांतिकारी परिवर्तन सामने आएंगे. शिवम राजपुरोहित ने कहा कि युवा वर्ग सक्रिय होकर राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. स्वर्ण आयोग का सरकार को गठन करना चाहिए. तभी राष्ट्र का विकास हो सकता है. जब एसटी एससी ओबीसी का आयोग बन सकता है, तो सामान्य वर्ग का आयोग क्यों नहीं बन सकता है.
गणमान्य लोग भी मंचासीन
करणी सेना के जीवन सिंह शेरपुर, राजेंद्र शर्मा, स्नेह लता शर्मा, कैलाश चंद्र शर्मा, पंडित मनोज अजय रावत, करनी सेना के विक्की बना, गिरिराज सिंह बना, राकेश भारद्वाज, मधुबाला शर्मा, नंदकिशोर, श्याम शर्मा, पंडित गोविंद उपाध्याय, रवि बोहरा, किरण शर्मा, नूतन द्विवेदी, पवन रावल, चंद्र प्रकाश पुरोहित, शुभम चतुर्वेदी, चित्तौडग़ढ़ कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष पृथ्वीराज मेनारिया आदि गणमान्य लोग भी मंचासीन थे.
मंचासीन अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण स्वस्तिवाचन के साथ भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष भागवताचार्य पंडित गोविंद उपाध्याय ने किया तथा आभार परसराम शर्मा एवं घीसालाल नागदा ने संयुक्त रूप से व्यक्त किया.