मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश सरकार आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी : अंतर धार्मिक जोड़ों को हाईकोर्ट ने दी अंतरिम राहत

Paliwalwani
मध्यप्रदेश सरकार आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी : अंतर धार्मिक जोड़ों को हाईकोर्ट ने दी अंतरिम राहत
मध्यप्रदेश सरकार आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी : अंतर धार्मिक जोड़ों को हाईकोर्ट ने दी अंतरिम राहत

जबलपुर : मध्यप्रदेश सरकार हाईकोर्ट के उस अंतरिम आदेश को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख करने जा रही है, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट को सूचित किए बिना विवाह करने वाले अंतरधार्मिक जोड़ों पर कार्रवाई नहीं करने की बात कही गई है. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने एक अंतरिम आदेश में राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वह अपनी मर्जी से शादी करने वाले वयस्कों के खिलाफ मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 10 के तहत कार्रवाई नहीं करे.

न्यायमूर्ति सुजॉय पॉल और न्यायमूर्ति पीसी गुप्ता की खंडपीठ ने कहा कि धारा 10, धर्मांतरण करना चाह रहे एक नागरिक के लिए यह अनिवार्य करता है कि वह इस सिलसिले में एक पूर्व सूचना जिला मजिस्ट्रेट को दे, लेकिन हमारे विचार से यह इस अदालत के पूर्व के फैसलों के आलोक में असंवैधानिक है. हाईकोर्ट के 14 नवंबर 2022 के इस आदेश में कहा गया है कि इसलिए प्रतिवादी (राज्य सरकार) अपनी मर्जी से शादी करने वाले वयस्कों के खिलाफ मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 10 के उल्लंघन को लेकर उसके (अदालत के) अगले आदेश तक दंडात्मक कार्रवाई नहीं करे.

महाधिवक्ता प्रशांत सिंह ने रविवार को को बताया, राज्य सरकार हाईकोर्ट के उस अंतरिम आदेश को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट जा रही है, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट को सूचित किए बिना विवाह करने वाले अंतरधार्मिक जोड़ों पर मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 10 के तहत कार्रवाई नहीं करने की बात कही गई है. मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम प्रलोभन, धमकी एवं बलपूर्वक विवाह और अन्य कपटपूर्ण तरीके से धर्मांतरण पर रोक लगाता है.

महाधिवक्ता ने कहा, हम जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने जा रहे हैं. खंडपीठ ने मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम, 2021 के प्रावधानों को चुनौती देने वाली सात याचिकाओं के एक समूह पर यह अंतरिम आदेश जारी किया.

याचिकाकर्ताओं ने राज्य को अधिनियम के तहत किसी व्यक्ति को अभियोजित करने से रोकने के लिए अंतरिम राहत प्रदान करने का अनुरोध किया था. हाईकोर्ट ने राज्य को याचिकाओं पर जवाब दाखिल करने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया. खंडपीठ ने इसके बाद, मामले को अंतिम सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया. (भाषा) फोटो प्रतीकात्मक

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News