Saturday, 12 July 2025

दिल्ली

UPI Autopay: बिना मर्जी नहीं कटेंगे पैसे : मिनटों में सेटिंग्स से करें बंद

paliwalwani
UPI Autopay: बिना मर्जी नहीं कटेंगे पैसे : मिनटों में सेटिंग्स से करें बंद
UPI Autopay: बिना मर्जी नहीं कटेंगे पैसे : मिनटों में सेटिंग्स से करें बंद

नई दिल्ली.

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (Unified Payments Interface) की ओर से विभिन्न डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पर ओटोपे का ऑप्शन दिया जाता है और ये कहीं न कहीं एक काम का फीचर भी है लेकिन समस्या तब बढ़ जाती है जब हमें जानकारी ही न हो और हमारे खाते से हर महीने कुछ रकम कट रही हो।

हर महीने पैसे कम क्यों हो रहे हैं और ये देखने के लिए जब चेक करते हैं तब पता चलता है कि कभी किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म या किसी सर्विस के लिए हमने सदस्यता ली थी और इस वजह पैसे कट रहे हैं। भूले बिसरे अगर आपसे यूपीआई ऑटोपे का ऑप्शन ऑन हो गया है तो पैसे खुद-ब-खुद कट हो जाते हैं।

अगर आप जानते हैं कि आपने नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, Z5, सोनीलिव जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म की सर्विस के लिए सब्सक्रिप्शन ले रखा है। इसके अलावा यूट्यूब सब्सक्रिप्शन, बिजली बिल, पानी बिल, डीटीएच रिचार्ज जैसे भुगतान के लिए हर महीने प्रक्रिया को अपनाना नहीं चाहते हैं और खुद-ब-खुद पैसे कट हो जाए। इसके लिए UPI AutoPay का कई यूजर्स इस्तेमाल करते हैं।

लेट पेमेंट से बचने या हर महीने बार-बार उसी प्रक्रिया को अपना और सेम अमाउंट पे करने की झंझट से छुटकारा पाने के लिए यूपीआई ओटोपे की सुविधा काम की साबित हो सकती है। हालांकि, समस्या तब होने लगती है जब हमें ये जानकारी ही न हो कि किसी सर्विस के लिए ओटो पे का ऑप्शन ऑन है। ऐसे में जरूरी है कि आप सेटिंग में इस ऑप्शन को बंद कर दें।

मिनटों में सेटिंग्स से करें बंद

बिना जरूरत की सर्विस के लिए अगर यूपीआई ओटोपे ऑप्शन ऑन है तो इसे बंद करने के लिए ज्यादा समय नहीं लगेगा और मिनटों में सेटिंग्स से आप इसे बंद कर सकेंगे। आइए इसका स्टेप बाय स्टेप तरीका जानते हैं।

  • फोन में फोनपे, गूगल पे या पेटीएम आदि में से जो यूपीआई ऐप यूज करते हैं, उसे ओपन करें.
  • यूपीआई ऐप की सेटिंग्स या प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको मैंडेट या ऑटोपे का ऑप्शन शो हो रहा होगा, उस पर क्लिक कर लें.
  • यहां सभी ऑटोपे सर्विस की लिस्ट दिख जाएगी जो एक्टिव है और पैसे कट होते हैं.
  • ऑटोपे को बंद करने के लिए उस सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करें और कैंसिल या रिवोक मैंडेट को चुनें.
  • इसके बाद ये सर्विस बंद हो जाएगी और हर महीने जो पैसे कट रहे थे वो भी नहीं कटेंगे.
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News