मध्य प्रदेश
प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर दी जान
Paliwalwaniउमरिया : मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में एक प्रेमी जोड़े ने पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि घरवाले उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थे, इसी वजह से दोनों ने यह कदम उठाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला उमरिया जिले के अमरपुर थाना चौकी इलाके के ग्राम गंज रहा का हैं. बुधवार को ग्रामीणों ने जंगल के बाहर दो लोगों के शव देखे थे. उनकी पहचान 22 वर्षीय लक्ष्मण सिंह और 18 वर्षीय लक्ष्मी कोल के रूप में की गई. बताया जा रहा है कि दोनों में लंबे समय से प्रेम प्रसंग था. दोनों शादी करना चाह रहे थे, पर परिजन शादी के लिए राजी नहीं थे. संभावना जताई जा रही है कि इसी के कारण दोनों ने फांस लगाकर जान दे दी. घटना की जानकारी के बाद अमरपुर थाना चौकी की पुलिस घटनास्थल पंहुची है और मामले की जांच की जा रही है.