मध्य प्रदेश
लव जिहाद : युवक ने हिंदू बन फंसाया, सच सामने आने के बाद युवती को छोड़ा
Paliwalwani
एमपी के रीवा जिले में एक लव जिहाद का एक मामला सामने आया है। चोरहट थाना क्षेत्र में एक युवक ने धर्म छिपाकर युवती का शादी के नाम पर शोषण किया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लव जिहाद का मामला दर्ज कर लिया है। अब जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत पर युवक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। महिला ने बताया है कि मुस्लिम युवक ने हिंदू के नाम से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं।
अपने धर्म की पहचान छिपाकर ठेकेदार ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया और उसे छोड़कर भाग गया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी कहां का रहने वाला है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामला चोरहटा थाना क्षेत्र का है। ग्राम मगुरिहाई में स्थित नर्सरी में आरोपी ठेका लिया था, जहां पर एक युवती काम करती थी। काम के दौरान उसने युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया। वह युवती को अपना नाम आलम सिंह बताता था। जब युवती शादी की बात करती तो वह टाल जाता। उसके धोखेबाजी की पोल उ.प्र. के कानपुर में खुली, जहां वह युवती को रखे हुए था। आरोपी की धार्मिक गतिविधियां देखकर युवती के पैरों तले से जमीन खिसक गई। युवती ने जब इस बात की जानकारी लेने का प्रयास किया तो वह टालमटोल करने लगा। उसका वास्तविक नाम आलम खान था। पोल खुलने पर आरोपी युवती को कानपुर में छोड़कर चंपत हो गया। उसने परिजनों को घटना की सूचना दी जो उसे लेकर रीवा पहुंचे| पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।