मध्य प्रदेश

INDORE : नवविवाहिता ने की आत्महत्या, पति-पत्नी दोनों के थे शादी के पहले अफेयर...

Paliwalwani
INDORE : नवविवाहिता ने की आत्महत्या, पति-पत्नी दोनों के थे शादी के पहले अफेयर...
INDORE : नवविवाहिता ने की आत्महत्या, पति-पत्नी दोनों के थे शादी के पहले अफेयर...

इंदौर। परदेशीपुरा क्षेत्र  में शादी के आठ महीने बाद आत्महत्या करने वाली कोमल पति शिवम के मामले की जांच ( investigation) की तो एक युवती सहित पांच लोगों को दोषी पाया। उनके खिलाफ कोमल को जान देने के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है।

परदेशीपुरा टीआई अशोक पाटीदार ने बताया कि कोमल ने जहर खाकर जान दी थी। विवेचना में साफ हुआ है कि कोमल को पति शिवम की शादी के पूर्व की प्रेमिका ताने मारती थी। वह भी उसी गली में रहती थी। वह गली से निकलती तो प्रेमिका छींटाकशी करती थी। वहीं कोमल का शादी से पहले का दोस्त भी शादी के बाद कोमल पर छींटाकशी करता था। यही नहीं, दोनों के पूर्व प्रेमी-प्रेमिका के कुछ दोस्त भी ऐसा करने से नहीं चूकते थे।

ये भी पढ़े : EPFO ने जारी की जरूरी सूचना: PF के पैसे पर आ सकता है बड़ा संकट, अगर नहीं मानी बात तो होगा बड़ा नुकसान !!

यह भी पढ़े : LIC की पॉलिसी पर इस तरह ले सकते हैं पर्सनल लोन, नहीं चुकानी पड़ेगी EMI

हालात यह हो गए थे कि कोमल का घर से निकलना मुश्किल हो गया था। उसे जहर खाकर जान देना ही अंतिम विकल्प लगा और उसने जान दे दी। कोमल और शुभम ने भी प्रेम विवाह किया था। जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है उनमें शुभम की प्रेमिका, मयंक, मोहित, राज आर्य और आकाश कटारिया शामिल हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News