मध्य प्रदेश
काकरवा बालाजी मैं धूमधाम से हुई मूर्ति स्थापना एवं पंचकुंडि यज्ञ
जगदीश राठौररतलाम. जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर प्रसिद्ध काकरवा बालाजी मंदिर पर श्री अंबा माताजी, श्री विष्णुजी एवं श्री लक्ष्मीजी की मूर्ति स्थापना एवं पंचकुंडी यज्ञ का आयोजन मध्य प्रदेश दुग्ध संघ के संचालक के. के. सिंह कालूखेड़ा के आदित्य में धूमधाम से हुआ. यज्ञ का विधि विधान पंडित कमला शंकर शर्मा धारिया खेड़ी ने कराया. काकरवा बालाजी मंदिर निर्माण समिति संचालक मनोहर सिंह गुर्जर, अध्यक्ष ब्रह्मानंद पाटीदार हतुनिया, सिंधिया विचार मंच के जिला अध्यक्ष श्याम गुर्जर, ग्राम काकरवा के श्याम सेठ, डॉ मोहन सिंह रणायरा, पूर्व जनपद अध्यक्ष बालाराम पाटीदार, पूर्व पंचायत सचिव मनोहर लाल डबी रिंगनोद एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि के के सिंह कालूखेड़ा, भाजपा कार्यसमिति के सदस्य कान सिंह चौहान, रितेश जैन, श्रीमती निर्मला हाड़ा, भेरूलाल पाटीदार, रतनलाल लाकड़, धर्मचंद चपडोद, सुनील भावसार, प्रहलाद सिंह हाड़ा, कीर्ति सिंह राठौर, संजय शर्मा, भैरूलाल पाटीदार, एवं अन्य अतिथियों का साफा एवं पुष्प माला पहनाकर का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन दिलीप कारपेंटर ने किया.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-जगदीश राठौर...✍️