मध्य प्रदेश

मां वाघेश्वरी ग्रामोदय मेले में श्री खाटूश्याम बाबा की भव्य भजन संध्या 17 अप्रैल को

paliwalwani
मां वाघेश्वरी ग्रामोदय मेले में श्री खाटूश्याम बाबा की भव्य भजन संध्या 17 अप्रैल को
मां वाघेश्वरी ग्रामोदय मेले में श्री खाटूश्याम बाबा की भव्य भजन संध्या 17 अप्रैल को

बुरहानपुर. Rahat Baig

चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मां वाघेश्वरी ग्रामोदय मेला समिति ग्राम धामनगांव बुरहानपुर तथा भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) द्वारा 17 अप्रैल 2024 बुधवार श्री राम नवमी पर्व पर श्री खाटूश्याम बाबा की भव्य भजन संध्या एवं अखंड ज्योत का आयोजन होगा।

इसमें हरियाणा के हिसार के प्रसिद्ध भजन गायक अभिनव ऐरन व भजन गायिका जिया परमार अपनी मधुर वाणी से बाबा श्याम का गुणगान करेंगे और भजनों की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम का आयोजन रात्रि 8 बजे से ग्राम धामनगांव स्थित मां वाघेश्वरी मंदिर परिसर में लगे ग्रामोदय मेले में होगा।

मां वाघेश्वरी मंदिर समिति अध्यक्ष अशोक पाटिल ने बताया कि मां वाघेश्वरी मंदिर पर माता के दर्शन तथा ग्रामोदय मेला में प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्त आ रहे है। श्री राम नवमी के लिए विशेष तैयारी की जा रही है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News