Sunday, 29 June 2025

मध्य प्रदेश

गणतंत्र दिवस पर मेगा शो करने की तैयारी में सरकार, होंगे ये कार्यक्रम

Paliwalwani
गणतंत्र दिवस पर मेगा शो करने की तैयारी में सरकार, होंगे ये कार्यक्रम
गणतंत्र दिवस पर मेगा शो करने की तैयारी में सरकार, होंगे ये कार्यक्रम

व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर 24, 25, 26 और 27 जनवरी को रोशनी कर गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य बनाने में सहयोग प्रदान करें

जबलपुर :

आजादी के अमृत काल में पड़ रहे 74वें गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) पर जबलपुर (Jabalpur) में सरकार ने मेगा शो करने की तैयारी की है. चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण करेंगे. सीएम शिवराज जबलपुर में दो दिन रहेंगे. इस दौरान राष्ट्रीय पर्व के साथ कई धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा सरकारी योजनाओं के औचक निरीक्षण की भी सुगबुगाहट है.

सबसे पहले जान लेते है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के लिए जबलपुर को ही क्यों चुना? जबलपुर के वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र दुबे कहते हैं कि शिवराज सरकार के कार्यकाल में लगातार जबलपुर की उपेक्षा के आरोप लगते रहे हैं. इतना ही नहीं शिवराज कैबिनेट में जबलपुर से किसी भी बीजेपी विधायक को जगह नहीं दी गई.

दुबे कहते हैं कि 2018 के विधानसभा चुनाव में जबलपुर की 8 में से 4 सीटों पर बीजेपी को मात खानी पड़ी थी. ये चारों सीटें शिवराज सिंह चौहान की पसंद के उम्मीदवारों की थी. सीएम शिवराज के 2 दिन के जबलपुर दौरे का असली मकसद इन चार हारी हुई सीटों को फिर से बीजेपी के हिस्से में लाने की कवायद है.

मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप प्रशासन ने भी गणतंत्र दिवस के मेगा शो की तैयारी शुरू कर दी है. कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बताया कि राष्ट्र का 74वां गणतंत्र दिवस जबलपुर जिले में भव्य स्वरूप में मनाया जाएगा. समारोह को ऐतिहासिक बनाने प्रशासन द्वारा वृहद स्तर पर तैयारियां प्रारंभ की गई है. गणतंत्र दिवस समारोह में आम नागरिकों की सहभागिता भी अर्जित की जाएगी.

शहर के ऐतिहासिक स्थलों, स्मारकों, चौराहों, सरकारी भवनों और प्रमुख मार्गों की साज-सज्जा की जायेगी. इसके साथ ही नागरिकों के सहयोग से घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर रंगीन रोशनी की जाएगी. कलेक्टर सुमन ने कहा कि इस बार जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जाने वाला गणतंत्र दिवस न केवल प्रदेश बल्कि देश में नजीर बनेगा. उन्होंने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस समारोह गैरीसन ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसके मुख्य अतिथि होंगे.

गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर ग्वारीघाट में मां नर्मदा की महाआरती के साथ देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. घाट की आकर्षक साज-सज्जा की जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज इसमें भी शिरकत करेंगे. नर्मदा तट की सफाई के लिए श्रमदान भी होगा. गणतंत्र दिवस समारोह में जहां रस्मी परेड के साथ-साथ आकर्षक झांकियां निकाली जाएगी, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे.

इसी प्रकार गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित भारत पर्व में भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार शामिल होंगे. कहा जा रहा है कि कवि कुमार विश्वास और गायक सोनू निगम इसमें प्रस्तुति देंगे. नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे अपने घरों, दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर 24, 25, 26 और 27 जनवरी को रोशनी कर गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य बनाने में सहयोग प्रदान करें.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News