मध्य प्रदेश
वन विभाग की बड़ी लापरवाही : तेंदुए के रेस्क्यू में लगे पांच घंटे, कुए से निकलकर आंगनवाड़ी के शौचालय में घुसा-ग्रामीणों में दशहत फैली
पंडित आदित्य शर्माबड़वानी (पंडित आदित्य शर्मा) : वन विभाग की बड़ी लापरवाही तेंदुए के रेस्क्यू में लगे पांच घन्टे पलसूद कुएं में गिरने के बाद कुए से निकलकर आंगनवाड़ी के शौचालय में घुसे तेंदुए का वन विभाग ने लगभग 5 घंटे तक चले प्रयास के बाद किया रेस्क्यू गांव में मची हड़कंप मौके पर लगी लोगों की भीड़. बड़वानी जिले के मेणीमाता के बारी फलिया में आज सुबह 8ः00 बजे सुरपासिंग नामक किसान के खेत के एक कुएं में तेंदुआ दिखाई देने से हड़कंप मच गया.
जिसके बाद ग्रामीण लोगों द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई. सूचना देने के बाद भी घण्टों इंतजार के बाद वन विभाग मौके पर पहुँचा. वन विभाग की टीम ने लोगों को वहां से हटाने का प्रयास किया. इस दौरान कुएं से निकलकर तेंदुआ गांव की तरफ आ गया और आंगनवाड़ी भवन के शौचालय में घुस गया. वन विभाग की टीम द्वारा शौचालय का गेट बंद करने के बाद पिंजरे की सहायता से तेंदुए का बड़ी मुश्किल से रेस्क्यू किया गया. इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई और गांव में हड़कंप मच गया था ना सिर्फ मेणीमाता बल्कि आसपास से भी बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पहुंच गए थे. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह वयस्क मादा तेंदुआ है. जिसकी उम्र लगभग 3 से 4 साल बताई जा रही है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है की वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद अब तेंदुए को अन्य स्थान पर छोड़ा जाएगा.