मध्य प्रदेश

नागरिकों की सुरक्षा के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे : प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल

Paliwalwani
नागरिकों की सुरक्षा के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे : प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल
नागरिकों की सुरक्षा के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे : प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल

मंत्री ने स्वेच्छानुदान से 10 लाख रुपये की राहत राशि दी

खरगोन : प्रदेश के कृषि व खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल गुरुवार को इंदौर संभाग के खरगोन पहुँचे। दौरे की शुरुआत प्रभावित इलाकों का जायजा लेने से की। इसके पश्चात जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ पृथक से बैठक की। जिला व पुलिस प्रशासन के साथ बैठक में प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कलेक्टर से कहा कि प्रभावितों को शासन द्वारा जारी की गई राशि व उसके अलावा विधायक निधि से 10 लाख रुपये की सहायता दे रहा हूँ। एक-एक प्रभावितों व उनको हुई क्षति की भरपाई करें। राहत राशि तत्काल उन्हें पहुँचाने के प्रयास प्रारम्भ करें। मैंने उन माता-बहनों और पुरुषों को सुना है जिनकी जमापूंजी लूट ली है, आगजनी में बर्तन, कपड़े बहुत कुछ जल गया है। उनको राहत देना प्रारम्भ करें। 

इसके अलावा प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा के तमाम इंतजाम करने के लिए कहा। साथ ही पुलिस चौकियां और थाने प्रस्ताव भेजकर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में 60 लाख रुपये की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए हैं। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि अब कभी भी आम नागरिकों के साथ ऐसी घटना न हो ऐसे बंदोबस्त करें। बैठक में आईजी श्री राकेश गुप्ता, डीआईजी श्री तिलक सिंह, कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी. पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी, आईपीएस श्री अंकित जायसवाल मौजूद रहे।

एक भी अपराधी छोड़ा नहीं जाएगा, सख्त से सख्त कार्यवाही होगी : प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी अपराधी को छोड़ा नहीं जाए। सख्त से सख्त कार्यवाही करने के लिए तैयार रहे। 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News