मध्य प्रदेश
बच्चों के साथ सो रही आरती राठौर की संदिग्ध हालात में मौत
जगदीश राठौररतलाम. रतलाम जिले के अंतर्गत नामली में रविवार सुबह घर में बच्चों के साथ सो रही महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. आरती राठौर किराए के घर में दो बच्चों के साथ रात में अकेली सोई थी सुबह उसके नहीं जागने पर 7 वर्षीय बेटे ने पड़ोसियों को बताया कि मां जाग नहीं रही हैं. पड़ोसियों ने जाकर देखा तो आरती मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़ी थी. पति रजनीश राठौर रात में खेत पर सोने गया था. घटना की सूचना पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद महिला के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया.
● नामली पुलिस के साथ एफएसएल की टीम ने की जांच : नामली थाना प्रभारी आर एस भाबर और एफएसएल प्रभारी अतुल मित्तल मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया. महिला के कान का एक झुमका गायब है, साक्ष्य जुटाने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-जगदीश राठौर...✍️