मध्य प्रदेश
डे केअर सेंटर पर कुपोषित बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण किया
मुकेश परमाररानापुर (मुकेश परमार की कलम से ) राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के दल द्वारा महिला बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे डे केअर सेंटर पर कुपोषित बच्चो की सतत जाँच एवं उपचार किया जा रहा है। इसी क्रम में आज डॉ लोकेश दवे एवं ए एन एम सुनीता डावर द्वारा वन पंचायत पर कुपोषित बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बच्चो के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान एक बच्ची अति कुपोषित मिली जिसको की एन आर सी में भर्ती कराने हेतु रेफर किया। और साथ ही अन्य बच्चे जो मौसमी सर्दी खासी और दस्त से पीडि़त थे उनको तुरंत ही उपचार प्रदान किया गया। इस दौरान वन के सरपंच मुकेश सिंगाड भी उपस्थित थे। साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं सुपरवाइजर उपस्थित थी।
पत्रकार मुकेश परमार