मध्य प्रदेश
प्रदेश में भारी बारिश में 4 बहे, 7 बड़े बांध 75 फीसदी भरे
Santosh Paliwal
प्रदेश में भारी बारिश में 4 बहे, 7 बड़े बांध 75 फीसदी भरे
रतलाम 03अगस्त । देश के विभिन्न हिस्सों में एक साथ छह सिस्टम सक्रिय होने से प्रदेश में एक बार फिर जोरदार बारिश का दौर शुरू हो गया है।रतलाम शहर में बुधवार सुबह आठ बजे से जोरदार बारिश। कई निचली बस्तियों में पानी भर गया। न्यू रोड स्थित गुजराती स्कूल में पानी भरा। विधर्थियों को दूसरी मंजिल पर शिफ्ट किया। नयापुरा और पोड़वारो का वास में भी कई घरों में पानी घुसा। 4 अगस्त के लिए मॉनसून पूर्वानुमान: राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश में अच्छी वर्षा का अनुमान।