जोधपुर
पालीवाल नवयुवक मंडल जोधपुर द्वारा 10 जनवरी को रक्तदान शिविर
paliwalwani.comजोधपुर । पालीवाल नवयुवक मंडल जोधपुर संभाग द्वारा दिनांक 10 जनवरी 2021 रविवार को सुबह 10 से सांय 4 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन देव दर्शन् गेस्ट हाऊस, रेल्वे स्टेशन जोधपुर पर आयोजित किया जा रहा है। आयोजन को लेकर कई जगह जन जागरूकता को लेकर पालीवाल समाज के नवयुवक साथियों की ओर से पहल की जा रही है। रक्तदान शिविर को लेकर एक पोस्टर का विमोचन किया गया। जिसमें सर्वश्री गोपीकिशन पालीवाल तहसीलदार, पृथ्वीराज पालीवाल सेलटेक्स इंस्पेक्टर, नथमल पालीवाल पूर्व भाजपा युवा मोर्चा देहात अध्यक्ष, टीकाराम हॉस्टल इंचार्ज चिरंजीलाल पालीवाल, मदन पालीवाल, प्रकाश जी कुई, पवन जी चेराई, अशोक पालीवाल कुई, पालीवाल संभाग अध्यक्ष छगन पालीवाल ने बताया कोविड 19 की वजह से रक्त कोष की कमी के कारण सभी ब्लड बैंकों में रक्त की कमी होने के कारण ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406