जोधपुर
पालीवाल एकता दिवस पर भव्य वाहन रैली रातानाड़ा से पाली पहुंचेगी
sanjay paliwalजोधपुर (राज.)। पालीवाल नवयुवक मंडल जोधपुर संभाग के अध्यक्ष श्री अशोक पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल एकता दिवस के श्रावणी पूर्णिमा के उपलक्ष्य में दिनांक 5 अगस्त 2017 को प्रात: 6 बजे पालीवाल होस्टल, रातानाडा, जोधपुर, राजस्थान से भव्य वाहन रैली रवाना होते हुए विभिन्न गांव-गांव भ्रमण करते रैली मार्ग पालीवाल न्याति नौहरा, रातानाडा, खेजड़ली, मोड़ी, भटिण्डा, चंदलाई, झीतड़ा, दुढ़िया, बागडिया, प्रताप चैराहा, अग्रसेन वाटिका हुए पालीवालों की पावन धरा पाली, राजस्थान पहुँचेगी जहां भव्य कलश यात्रा में शामिल होगी। रैली कलश यात्रा के साथ आगे की यात्रा शुरू करेगी। पालीवाल एकता रैली प्रतिवर्षानुसर इस वर्ष भी पालीवाल एकता रैली को ऐतिहासिक बनने के लिए पालीवाल बंधुओं एवं युवा संगठन ने व्यापाक प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। घर-घर पहुंचकर पालीवाल एकता रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। संभवता पूर्व का रिकार्ड ध्वस्त करते हुए रैली में मौजूद समाजसेवी ऐतिहासिक मौजूदगी दर्ज करायेगे।
नवयुवक साथी के साथ-साथ मातृशक्ति भी रैली का हिस्सा बनेगी
पालीवाल एकता रैली के लिए पालीवाल समाज का नवयुवक साथी के साथ-साथ मातृशक्ति भी रैली का हिस्सा बनेगी। यह रैली पालीवाल समाज की एकता का प्रतीक दिवस होगा। जिस से समाज का हर व्यक्ति अपने आप को गौरवाविंत महसूस करेगा। पाली में इस बार विभिन्न तीन दिवसीय आयोजन आयोजित किये जा रहे है। जिसमें प्रमुख रूप से पालीवाल एकता दिवस पर रैली, कलश यात्रा, नैनी बाई का मायरा सहित विभिन्न संगठनों की बैठक में संगठन की एकता पर बल दिया जाएगा ओर पालीवाल समाज के हित में व्यापाक चर्चा होगी। पाली में दिनांक 5 से 7 अगस्त होने वाले विभिन्न आयोजन में सपरिवार पधारकर इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सर्वश्री पालीवाल नवयुवक राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष् मुकेश पालीवाल (बाप), पालीवाल नवयुग मंडल संभाग अध्यक्ष अशोक पालीवाल, कार्यकारिणी अध्यक्ष छगन पालीवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित पालीवाल (बारनाऊ), मंडल जोधपुर संभाग कोषाध्यक्ष दलपत पालीवाल (नेवरी) महामंत्री ओम पालीवाल सहित सैंकडों कार्यकर्ता की मौजूदगी में पालीवाल एकता दिवस की रैली में दमदार मौजूदगी दर्ज कराकर संगठन के माध्यम में ऐतिहासिक रैली में शामिल होने की अपील की।
पालीवाल एकता रैली:- शनिवार दिनांक 5 अगस्त 2017
स्थान:- पालीवाल (हॉस्टल) न्याति नोरा रातानाडा, जोधपुर, राजस्थान
समय:- प्रात: 6 बजे रैली रवाना होगी
नोट:- मैसेज को फेसबुक ओर व्हाट्स ऐप्प ग्रुप एवं आपके संगठनों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर एक बार जरूर ग्रुप में शेयर’ करें।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-संजय पालीवाल
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए- Sanjay Paliwal
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...