जोधपुर
इंद की कृपा से मुसलाधार बरसात
sanjay paliwalबालोतरा। मालाणी के प्राचीन एवं ऐतिहासिक ग्राम पंचायत सिणली जागीर के तालाब पर इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिये प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हवन-पूजन का आयोजन आचार्य पंडित श्री जैनाराम जी पालीवाल (बग्घन) एवं आचार्य पंडित श्री अर्जुन जी पालीवाल (जगिया) (होपारड़ी ) के सानिध्य में संपन्न हुआ। जिसमे गांव के सैकड़ों धर्म प्रेमी बंधुओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। पूजा-अर्चना, हवन के दौरान श्रद्वालूजनों की मधुर वाणी को प्रभु इंद्र देव ने सुनते ही अपार कृपा से मुसलाधार बरसात की झड़ी लगा दी। बरसात होते ही पूरा माहौला खुशियों में तब्दील हो गया। चारों तरफ इंद्र को दुआ देने का सिलसिला सतत् चलता रहा। वही कई श्रद्वालूजन आचार्य से आशीवाद लेकर धन्य समझ रहे थे। पालीवाल समाज के अनेक जनों की मौजूदगी उमंग का अहसास करा रही थी। सर्वश्री डाॅ. एसके पालीवाल, श्याम पालीवाल ,धनराज पालीवाल, अशोक पालीवाल, कल्याण सिंग, एसएन पालीवाल, रामलाल पालीवाल, पालीवाल वाणी, महेन्द्र कुमार पालीवाल, धानु पालीवाल, कुमार भुपेन्द्र सिंग भाटी, लक्ष्मण पालीवाल, कुमार तारूसिंग चैहान, लक्ष्मण सिंग परमार प्रभु इंद का आभार मानते हुए आयोजन करने वालो को धन्यवाद दिया।
संजय पालीवाल-चैराई
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...