नौकरी
मध्यप्रदेश में ऑफिसर समेत 1978 पदों पर वैकेंसी : 3 और विभागों में निकली भर्तियां
Paliwalwaniमध्यप्रदेश :
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने ग्रुप-1 और ग्रुप-2 के तहत कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी समेत 1978 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक कैंडिडेट्स 17 अप्रैल 2023 से 1 मई 2023 तक esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
आयु-सीमा: 18 से 40 साल। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता: अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग एजुकेशन क्वालिफिकेशन मांगी गई है।
पदों की संख्या
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी- 1852
ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी – 52
फील्ड एक्सटेंशन ऑफिसर – 27
लैब टेक्नीशियन – 14
डायरेक्टर एग्रीकल्चर – 1
सीनियर एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर – 7
सीनियर ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी – 25
आवेदन फीस
सामान्य – 500 रुपए
SC, ST, OBC, दिव्यांग– 250 रुपए
इन शहरों में होगी परीक्षा
भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, सतना और रतलाम में परीक्षा होगी।
एग्जाम: 15 जुलाई 2023 से परीक्षा शुरू होगी।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।
UPSC ने 146 पदों पर निकाली भर्ती
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन(UPSC) ने जूनियर इंजीनियर, पब्लिक प्रोसिक्यूटर, रिसर्च ऑफिसर समेत 146 पदों पर भर्ती निकाली है। कैंडिडेट्स 27 अप्रैल 2023 तक ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) – 20 पद
जूनियर इंजीनियर (सिविल) – 58 पद
पब्लिक प्रोसिक्यूटर – 48 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर (रेग्यूलेशंस एंड इंफॉर्मेशन) – 16 पद
रिसर्च ऑफिसर (योगा) – 1 पद
रिसर्च ऑफिसर (नेचुरोपैथी) – 1 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर (फॉरेंसिक ऑडिट) – 1 पद
असिस्टेंट आर्किटेक्ट – 1 पद
एप्लिकेशन फीस
कैंडिडेट्स को 25 रुपए फीस देना होगी। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स को कोई फीस नहीं देना है। जबकि जनरल कैटेगरी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को फीस देना होगी।
ऐसे करें अप्लाई
ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
One Time Registration पर क्लिक करें और एक रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल बनाएं।
अब अगले स्टेप में जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके लिए फॉर्म भरें।
सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
पेज का प्रिंट आउट लेकर रखें।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
रेलवे में सहायक लोको पायलट के 238 पदों पर वैकेंसी
रेलवे ने सहायक लोको पायलट के 238 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक कैंडिडेट्स 6 मई 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं। यह भर्ती उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) की ओर से निकाली गई है। इनमें सामान्य वर्ग के लिए 120, ओबीसी के लिए 36, एसटी के लिए 18 और एससी के लिए 36 पद आरक्षित हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
10वीं पास होना जरूरी। साथ ही फिटर आदि ट्रेड में ITI की डिग्री होनी चाहिए।
आयु-सीमा: कैंडिडेट्स की उम्र 42 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं ओबीसी वर्ग के लिए उम्र सीमा 45 साल और एससी व एसटी के लिए 47 साल तय की गई है।
सिलेक्शन प्रोसेस
कैंडिडेट्स का सिलेक्शन सीबीटी एग्जाम के जरिए किया जाएगा। एग्जाम में पास उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट rrcjaipur.in पर जाएं।
यहां GDCE ऑनलाइन एप्लिकेशन के लिंक पर क्लिक करें। (एक्टिव होने के बाद)
अब न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
मेल आईडी, फोन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
अब आवेदन शुरू करें और मांगी गई जानकारी को दर्ज करें।
सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट कर दें।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन पीडीएफ लिंक
IRCTC में टूरिज्म मॉनिटर समेत 176 पदों पर वैकेंसी
रेल मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने 176 पदों भर्ती निकाली है। इसके तहत विभिन्न जोन में टूरिज्म मॉनिटर्स और हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर्स के पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग भर्ती नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं।
ईस्ट, वेस्ट, साउथ और साउथ सेंट्रल जोन के लिए जारी इन भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक दोनों ही पदों की कुल 176 वैकेंसी पर भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू अलग-अलग तारीखों पर किया जाएगा।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
टूरिज्म मॉनिटर
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से टूरिज्म में बैचलर डिग्री या किसी भी विषय में ग्रेजुएशन के साथ टूरिज्म में एक साल का डिप्लोमा किया होना चाहिए।
हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर
होटल मैनेजमेंट में बीएससी किया होना चाहिए।
आयु-सीमा
दोनों ही पदों के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।
ऐसे करें आवेदन
कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट, irctc.com पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव लिंक से इन भर्ती नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म नोटिफिकेशन में ही दिया गया है।
उम्मीदवारों को इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को अटैच करते हुए सीधे वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा। जोन के अनुसार इंटरव्यू की तारीख और स्थान अलग-अलग हैं, जिन्हें उम्मीदवार सम्बन्धित भर्ती नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
IRCTC टूरिज्म मॉनिटर्स भर्ती 2023 - वेस्ट जोन
IRCTC हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर्स भर्ती 2023 - वेस्ट जोन
IRCTC टूरिज्म मॉनिटर्स भर्ती 2023 - ईस्ट जोन
IRCTC हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर्स भर्ती 2023 - साउथ जोन
IRCTC टूरिज्म मॉनिटर्स भर्ती 2023 - साउथ जोन
IRCTC टूरिज्म मॉनिटर्स भर्ती 2023 - साउथ सेंट्रल जोन
IRCTC हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर्स भर्ती 2023 - साउथ सेंट्रल जोन
ISRO में टेक्निकल असिस्टेंट समेत 62 पदों पर भर्ती
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन(ISRO) ने टेक्निकल असिस्टेंट समेत 62 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स 24 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता: कैंडिडेट्स ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से ITI/डिप्लोमा/10वीं किया हो। विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
सैलरी: चयनित कैंडिडेट्स को पे-मैट्रिक्स लेवल-2 से लेवल-7 के अनुरूप प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क: इन पदों के लिए कैंडिडेट्स से किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
कैसे करें आवेदन: इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://www.iprc.gov.in/iprc/careers.html पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सिलेक्शन प्रोसेस: योग्य कैंडिडेट्स का चयन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।