जयपुर
खाटूश्यामजी मंदिर को 100 करोड़ रु.लगाकर भव्यता प्रदान की जाएगी : 36 हजार वरिष्ठजनों को तीर्थ यात्रा करायी जाएगी
Anil Bagora
जयपुर, (सुपर). देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत इस साल 36 हजार वरिष्ठजनों को तीर्थ यात्रा करायी जाएगी। राज्य सरकार 100 करोड़ रुपये खर्च कर खाटूश्यामजी मंदिर को भव्यता प्रदान करेगी। साथ ही, 23 मंदिरों एवं 3 जनजाति आस्था केंद्रों के विकास कार्य करवाये जायेंगे।
देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत राज्य विधान सभा में देवस्थान विभाग (मांग संख्या—37) की अनुदान मांग पर हुई बहस का जवाब दे रहे थे। चर्चा के बाद सदन ने देवस्थान विभाग की 85 करोड़ 22 लाख 81 हजार रूपये की अनुदान मांगे ध्वनिमत से पारित कर दी।
देवस्थान मंत्री ने कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर के दर्शन हेतु 4 ट्रेनों का संचालन किया जाकर 2999 वरिष्ठ जन को लाभान्वित किया जा चुका है।
सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 में भी योजनान्तर्गत 36 हजार वरिष्ठजनों को यात्रा करायी जाएगी जिसमें रेल द्वारा 15 हजार वरिष्ठजनों को अयोध्या एवं 15 हजार वरिष्ठजनों को विभिन्न तीर्थ स्थल, रामेश्वरम, जगन्नाथपुरी, वैष्णोदेवी-अमृतसर, गंगासागर, तिरूपति, कामख्या, मथुरा-वृंदावन, मथुरा-अयोध्या इत्यादि एवं 6 हजार वरिष्ठजनों को पशुपतिनाथ, काठमांडू (नेपाल) की हवाई यात्रा कराई जाएगी।
श्री कुमावत ने कहा कि देवस्थान विभाग द्वारा नन्दन कानन योजना के तहत विभिन्न स्वायत संस्थाओं, भामाशाहों तथा जिले के डीएमएफटी फण्ड के माध्यम से प्रदेश के मंदिरों की रिक्त भूमि पर सघन वृक्षारोपण कर उपवन व नक्षत्र वाटिका विकसित की जा रही है। श्री कुमावत ने कहा कि देवस्थान विभाग मंदिर संस्कृति एवं प्रतिष्ठता को उत्कृष्टता की ओर ले जाने हेतु प्रतिबद्ध है। पर्यटन विकास की दृष्टि से प्रदेश में पैनोरमा निर्माण तथा महत्वपूर्ण स्मारकों, मंदिरों के संरक्षण, जीर्णोद्धार कार्य सहित अन्य सुविधाएं राशि रूपये 140 करोड़ की लागत से विकसित की जायेगी।