जयपुर

जयपुर जंक्शन पर होगा यार्ड रिमॉडलिंग कार्य-कुल 72 ट्रेनें रद्द कर रहा रेलवे प्रशासन-यात्रीगण सफर करने से पहले चार्ट पढ़े

Sunil Paliwal...✍
जयपुर जंक्शन पर होगा यार्ड रिमॉडलिंग कार्य-कुल 72 ट्रेनें रद्द कर रहा रेलवे प्रशासन-यात्रीगण सफर करने से पहले चार्ट पढ़े
जयपुर जंक्शन पर होगा यार्ड रिमॉडलिंग कार्य-कुल 72 ट्रेनें रद्द कर रहा रेलवे प्रशासन-यात्रीगण सफर करने से पहले चार्ट पढ़े

जयपुर। रेल्वे प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक जयपुर जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते ट्रेनों के संचालन पर बड़ा असर होने जा रहा है. इस रक्षाबंधन के मौके पर यदि आप यात्रा करने की सोच रहे हैं और त्यौहार अपने परिजनों के साथ मनाना चाहते हैं, तो हो सकता है आपको अपना इरादा छोड़ना पड़े या फिर अपने-अपने साधनों से यात्रा करने पड़ सकती है। रेलवे प्रशासन जयपुर जंक्शन पर निर्माण कार्य करेगा, जिसके चलते कुल 72 ट्रेनें रद्द रहेंगी। 

● 15 से 25 अगस्त तक होगा नॉन इंटरलॉकिंग कार्य ●

इसी तरह 61 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया जाएगा. इस कारण अधिकांश ट्रेनों को जयपुर जंक्शन के नजदीकी स्टेशनों पर टर्मिनेट या ऑरिजिनेट किया जाएगा. 29 ट्रेनों का रेलवे प्रशासन मार्ग परिवर्तन करेगा, जिससे कि ट्रेनें संचालित हो सकें. वहीं 13 ट्रेनों को रेगुलेट किया जाएगा, यानी इन ट्रेनों को रास्तों में रोककर चलाया जाएगा. रद्द की जाने वाली ट्रेनों में नियमित एक्सप्रेस ट्रेनें, पैसेंजर ट्रेनें और हॉली डे स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं. नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 15 से 25 अगस्त तक होगा. वहीं प्री नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 1 जुलाई से 14 अगस्त तक होगा. 

● जयपुर जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य से 72 ट्रेनें रद्द ●

● 12195 आगरा फोर्ट-अजमेर 15 से 25 अगस्त तक रद्द
● 12196 अजमेर-आगरा फोर्ट 15 से 25 अगस्त तक रद्द
● 12239 मुम्बई सेंट्रल-जयपुर 11, 18 व 20 अगस्त को रद्द
● 12240 जयपुर-मुम्बई सेंट्रल 13, 20 व 22 अगस्त को रद्द
● 12465 इंदौर-जोधपुर 13, 20, 21, 25 व 26 अगस्त को रद्द
● 12466 जोधपुर-इंदौर 12, 19, 20, 24 व 25 अगस्त को रद्द
● 12495 बीकानेर-कोलकाता 15 अगस्त को रद्द
● 12496 कोलकाता-बीकानेर 16 अगस्त को रद्द
● 12973 इंदौर-जयपुर 24 व 26 अगस्त को रद्द
● 12974 जयपुर-इंदौर 23 व 25 अगस्त को रद्द
● 12983 अजमेर-चंडीगढ़ 25 अगस्त को रद्द
● 12984 चंडीगढ़-अजमेर 26 अगस्त को रद्द
● 12987 सियालदाह-अजमेर 16 व 26 अगस्त को रद्द
● 12988 अजमेर-सियालदाह 15 व 25 अगस्त को रद्द
● 14709 बीकानेर-पुरी 18 अगस्त को रद्द
● 14710 पुरी-बीकानेर 21 अगस्त को रद्द
● 14813 जोधपुर-भोपाल 11 से 25 अगस्त तक रद्द
● 14814 भोपाल-जयपुर 12 से 26 अगस्त तक रद्द
● 14815 भगत की कोठी-ताम्बरम 21 अगस्त को रद्द
● 14816 ताम्बरम-भगत की कोठी 23 अगस्त को रद्द
● 14853 वाराणसी-जोधपुर 12, 17, 21, 24 व 26 अगस्त को रद्द
● 14864 जोधपुर-वाराणसी 11, 16, 20, 23 व 25 अगस्त को रद्द
● 14863 वाराणसी-जोधपुर 16 व 18 अगस्त को रद्द
● 14854 जोधपुर-वाराणसी 15 व 17 अगस्त को रद्द
● 15269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद 15 व 22 अगस्त को रद्द
● 15270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर 18 व 25 अगस्त को रद्द
● 16863 भगत की कोठी-मन्नारगुडी 22 अगस्त को रद्द
● 16864 मन्नारगुडी-भगत की कोठी 19 अगस्त को रद्द
● 19263 पोरबंदर-दिल्ली सराय 24 अगस्त को रद्द
● 19264 दिल्ली सराय-पोरबंदर 26 अगस्त को रद्द
● 19337 इंदौर-दिल्ली सराय 18 अगस्त को रद्द
● 19338 दिल्ली सराय-इंदौर 19 अगस्त को रद्द
● 19401 अहमदाबाद-लखनऊ 12 व 19 अगस्त को रद्द
● 19402 लखनऊ-अहमदाबाद 13 व 20 अगस्त को रद्द
● 19407 अहमदाबाद-वाराणसी 22 अगस्त को रद्द
● 19408 वाराणसी-अहमदाबाद 24 अगस्त को रद्द
● 19565 ओखा-देहरादून 23 अगस्त को रद्द
● 19566 देहरादून-ओखा 25 अगस्त को रद्द
● 19579 राजकोट-दिल्ली सराय 15 व 22 अगस्त को रद्द
● 19580 दिल्ली सराय-राजकोट 16 व 23 अगस्त को रद्द
● 19601 उदयपुर-न्यूजलपाईगुडी 17 व 24 अगस्त को रद्द
● 19602 न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर 19 व 26 अगस्त को रद्द
● 19611 अजमेर-अमृतसर ट्रेन 15, 17 व 22 अगस्त को रद्द
● 19614 अमृतसर-अजमेर 16, 18 व 23 अगस्त को रद्द
● 19613 अजमेर-अमृतसर 12, 14, 19 व 21 अगस्त को रद्द
● 19612 अमृतसर-अजमेर 13, 15, 20 व 22 अगस्त को रद्द
● 19715 जयपुर-लखनऊ 13, 16, 18, 20, 23 व 25 अगस्त को रद्द
● 19716 लखनऊ-जयपुर 14, 17, 19, 21, 24 व 26 अगस्त को रद्द
● 19717 जयपुर-चंडीगढ़ 11 से 26 अगस्त तक रद्द
● 19718 चंडीगढ़-जयपुर 12 से 27 अगस्त तक रद्द
● 22477 जोधपुर-जयपुर 13 से 25 अगस्त तक रद्द
● 22478 जयपुर-जोधपुर 13 से 25 अगस्त तक रद्द
● 22985 उदयपुर-दिल्ली सराय 17 व 24 अगस्त को रद्द
● 22986 दिल्ल सराय-उदयपुर 18 व 25 अगस्त को रद्द
● 22987 अजमेर-आगरा फोर्ट 15, 17 व 25 अगस्त को रद्द
● 22988 आगरा फोर्ट-अजमेर 15, 17 व 25 अगस्त को रद्द
● 59713 फुलेरा-जयपुर 13 से 25 अगस्त तक रद्द
● 59714 जयपुर-फुलेरा 13 से 25 अगस्त तक रद्द
● 79701 जयपुर-हिसार 12 से 26 अगस्त तक रद्द
● 79702 हिसार-जयपुर 12 से 26 अगस्त तक रद्द
● 59801 जयपुर-फुलेरा 12 से 25 अगस्त तक रद्द
● 59802 फुलेरा-जयपुर 12 से 25 अगस्त तक रद्द
● 79601 अजमेर-जयपुर 6, 7, 12, 17, 19 व 24 अगस्त को रद्द
● 79602 जयपुर-अजमेर 6, 7, 12, 17, 19 व 24 अगस्त को रद्द
● 04187 झांसी-वारंगल 14 व 21 अगस्त को रद्द
● 04188 वारंगल-झांसी 16 व 23 अगस्त को रद्द
● 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस 25 अगस्त को रद्द
● 09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर 26 अगस्त को रद्द
● 09721 जयपुर-उदयपुर 13 से 25 अगस्त तक रद्द
● 09722 उदयपुर-जयपुर 13 से 25 अगस्त तक रद्द
● 09731 जयपुर-दिल्ली कैंट 13, 15, 16, 20, 22, 23 व 27 अगस्त को रद्द
● 09732 दिल्ली कैंट-जयपुर 13, 15, 16, 20, 22, 23 व 27 अगस्त को रद्द
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil paliwal ...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News