जयपुर
प्रेमिका ने खुद का घर ही साफ कर गायब हो गई : प्यार में क्या कर बैठी
Paliwalwaniजयपुर : मालपुरा गेट थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती खुद का घर ही साफ कर फरार हो गई. युवती के परिवार के सदस्य और भाई सवेरे जागे तो घर खुला मिला. अलमारी में रखे जेवर और कैश गायब मिला. पीडिता का भाई थाने दौडा और केस दर्ज कराया. पुलिस ने गुमशुदगी में मामला दर्ज कर लिया है. जांच कर रही पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाला परिवार मूल से रुप से यूपी का निवासी है. काफी समय से क्षेत्र में रह रहा है. युवती के बारे में उसके भाई ने दर्ज कराया है कि परिवार घर में सो रहा था. छोटी बहन भी घर में ही थी. तड़के चार बजे भाई की आंख खुल गई. पानी पीने के लिए वह जागा तो पता चला कि घर खुला है, अलमारियां खुली पडी है. परिवार को जगाया तो पता चला कि बहन घर में नहीं है. घर खंगाला तो घर से दो लाख 45 हजार रुपए से ज्यादा कैश, गले का सोने का हार, सोने के झुमके और सोने की अंगूठी गायब थी. बहन को फोन मिलाया तो उसका फोन स्वीच ऑफ था. इस पूरे घटनाक्रम के बार थाने में रिपोर्ट दी गई.