जयपुर
राजस्थान में कोरोना का ब्लास्ट : कल मिले 3300 नए संक्रमित मरीज
Paliwalwaniजयपुर : राजस्थान में कोरोना का कहर रूकने का नाम नहीं ले रहा है. कल दिनांक 7 जनवरी 2022 शुक्रवार को तीन हजार तीन सौ नए मामले सामने आने से इसके सक्रिय मरीज दस हजार के पार पहुंच गए वहीं दो और मरीजों की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में नए मामलों में 644 की वृद्धि हुई। जयपुर जिले में लगातार नए मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं और आज जयपुर में 1527 नए मामले सामने आए जिससे जयपुर में सक्रिय मरीजों की संख्या 5776 पहुंच गई जो राज्य के कुल सक्रिय मरीजों का आधे से ज्यादा है। नए मामलों में जोधपुर में 440, अलवर में 219, उदयपुर में 189, बीकानेर में 187, अजमेर में 103, कोटा में 100, भीलवाड़ा में 96, चित्तौड़गढ़ में 85, भरतपुर में 57, अजमेर में 87, उदयपुर में 89, बीकानेर में 82, सवाईमाधोपुर में 40, प्रतापगढ़ में 32, बाड़मेर में 30, नागौर में 26, डूंगरपुर में 24, राजसमंद में 20, बांसवाड़ा एवं टोंक में 18-18, गंगानगर में 16, सिरोही में 15, बूंदी में 10, झालावाड़ में नौ, चूरू में आठ, धौलपुर में सात, हनुमानगढ़ में छह, जैसलमेर एवं दौसा में पांच-पांच, झुंझुनूं में चार, करौली में दो तथा सीकर एवं पाली में एक-एक नया मामला सामने आया। राज्य में केवल बारां एवं जालोर जिले में कोई नया मामला सामने नहीं आया। इससे राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक नौ लाख 66 हजार 409 हो गई। प्रदेश में 279 मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक नौ लाख 47 हजार 153 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हजार 287 पहुंच गई। इनमें सर्वाधिक 5776 सक्रिय मरीज जयपुर में है। इसके अलावा जोधपुर मे 1278, अलवर में 534, अजमेर में 374, बीकानेर में 330, उदयपुर में 328, कोटा में 308, भीलवाड़ा में 206, भरतपुर में 202, चित्तौड़गढ़ में 197 एवं प्रतापगढ़ में 100 तथा अन्य 21 जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज हैं जबकि एक मात्र जालोर जिला ऐसा है जहां एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।