निवेश
Stock Tips: म्यूचुअल फंड के इन 4 मल्टीबैगर स्टॉक्स ने 20 गुना रिटर्न दिया 18 महीनों में
paliwalwani.comबीएसई सेंसेक्स -BSE Sensex ने पिछले हफ्ते 60,000 का आंकड़ा पार किया, जो भारतीय इक्विटी बाजारों में एक उल्लेखनीय मील का पत्थर है. पिछले 18 महीनों में कई विपरीत परिस्थितियों के बावजूद इक्विटी बाजार तेजी से आगे बढ़ा है. इस दौरान सेंसेक्स 130 फीसदी चढ़ गया है. इस अवधि के दौरान इक्विटी म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) ने 350 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है. यहां म्युचुअल फंडों द्वारा रखे गए मल्टीबैगर शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जो मार्च 2020 से लेकर अब तक 20 गुना तक बढ़ गए हैं. इनमें से ज्यादातर छोटे और माइक्रोकैप शेयर थे.
1. बालाजी अमाइंस-Balaji Amines
केमिकल सेक्टर से ताल्लुक रखने वाले बालाजी एमाइंस निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स और निफ्टी 500 इंडेक्स का हिस्सा रहे हैं. चार पैसिव फंडों के अलावा, क्वांट एक्टिव फंड भी इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में रखता है. क्वांट एक्टिव ने दो महीने पहले ही इस शेयर को जोड़ा था. मार्च 2021 से अब तक इस शेयरों की कीमतों में करीब 20 गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
2. टैनला प्लेटफॉर्म-Tanla Platforms
सॉफ्टवेयर से संबंधित टैनला प्लेटफॉर्म के स्टॉक ने पिछले 18 महीनों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने निवेशकों की किस्मत बदल दी है. आसान भाषा में कहें, तो अगर किसी व्यक्ति ने इस स्टॉक में मार्च 2020 में निवेश किया था, तो अब उसे करीब 20 लाख रुपये का रिटर्न मिलता. लगातार इसके शेयर्स ने बाजार में बढ़िया पकड़ बनाई है.
3. सीजी पावर और इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस-CG Power and Industrial Solutions
सीजी पावर और इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस का स्टॉक रखने वाली योजनाओं में नवी लॉन्ग टर्म एडवांटेज, एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप (तीन साल से अधिक), आईडीएफसी टैक्स एडवांट (3 साल से अधिक) एक्सिस ग्रोथ ऑप (पिछले 6 महीनों में) शामिल हैं। इन शेयर्स ने भी पिछले कई महीनों में निवेशकों को मालामाल कर दिया है.
4. सारेगामा इंडिया- Saregama India
यह मीडिया स्टॉक टाटा स्मॉल कैप (पिछले दो वर्षों में), बीओआई एक्सा टैक्स एडवांटेज और यूनियन स्मॉल कैप (पिछले पांच महीनों में) के पास है. इसका प्रदर्शन मार्च 2020 से अब तक काफी शानदार रहा है. जिन लोगों ने भी इन शेयर्स में निवेश किया था, उन्हें करीब 20 गुना रिटर्न मिल रहा है.
सलाह : निवेशक को बाजार की स्थिति और क्या चल रहा इस संबंध में विभिन्न प्रकार की जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी रही है. मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा अपने एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें. paliwalwani.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.