निवेश

Stock Market Updates : सेंसेक्स 1600 अंकों से अधिक फिसला : 5% से अधिक गिरे HDFC बैंक के शेयर

paliwalwani
Stock Market Updates : सेंसेक्स 1600 अंकों से अधिक फिसला : 5% से अधिक गिरे HDFC बैंक के शेयर
Stock Market Updates : सेंसेक्स 1600 अंकों से अधिक फिसला : 5% से अधिक गिरे HDFC बैंक के शेयर

तिमाही नतीजों (Q3 Results) के बाद आज HDFC बैंक के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली

नई दिल्ली : ग्लोबल मार्केट के कमजोर रुख के चलते 17 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) गिरावट के साथ खुला. आज यानी गुरुवार को सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (NSE Nifty) में तेज गिरावट आई. बाजार खुलते ही सेंसेक्स 1000 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ 72000 के नीचे चला गया. जबकि निफ्टी 21650 के नीचे खुला. इसके बाद शेयर बाजार में भारी-उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है.

आज शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है. इस गिरावट ने निवेशकों को भारी नुकसना पहुंचाया है. इस कारोबारी हफ्ते के शुरुआत में बाजार हाई रिकॉर्ड पर कारोबार कर रहा था, लेकिन एशियाई बाजार से आए कमजोर संकेतों के बाद बाजार भारी गिरावट के साथ कारोबार करने लगा. आज सेंसेक्स 1600 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है.

आज के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में बिकवाली हावी रही. अंतिम कारोबारी घंटों में सेंसेक्स-निफ्टी में तेज गिरावट आई. दोपहर 3 बजे सेंसेक्स 1,619.05 अंकों यानी (2.21%) टूटकर 71,509.72 के लेवल पर जा पहुंचा. वहीं, इस दौरान निफ्टी 461.45 अंक (2.09%) गिरकर 21,570.85 के लेवल पर पहुंच गया.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1, 371.23 अंक टूटकर 71,757.54 अंक पर और निफ्टी 395.35 अंक के नुकसान से 21,636.95 अंक पर आ गया. वहीं, सुबह 9 बजकर 17 मिनट के करीब सेंसेक्स 755.28 अंक या 1.03 प्रतिशत टूटकर 72,373.49 पर और निफ्टी 203.50 अंक या 0.92 प्रतिशत नीचे 21,828.80 पर कारोबार करता नजर आया.

आज के शुरुआती कारोबारी सत्र में निफ्टी के शेयरों में भारती एयरटेल, इंफोसिस, नेस्ले, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, आईटीसी टॉप गेनर्स में शामिल रहे, जबकि एचडीएफसी बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और बजाज ऑटो को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.

तिमाही नतीजों के बाद 5% से अधिक गिरे HDFC बैंक के शेयर

बता दें कि तिमाही नतीजों (Q3 Results) के बाद आज HDFC बैंक के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली. आज के शुरुआती कारोबार में देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक का शेयर 5 फीसदी टूटकर 1,580.00 रुपये पर आ गया.

इसके साथ ही एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, और बजाज फाइनेंस के शेयर भी नुकसान में थे. इस गिरावट के चलते निफ्टी बैंक शुरुआती कारोबार में 1,202.4 अंक यानी 2.50%  नुकसान के साथ कारोबार कर रहा था. जबकि अन्य सेक्टर की बात करें तो कैपिटल गुड्स, आईटी कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News